Edited By Anil Jangid, Updated: 08 Dec, 2025 12:58 PM

भीलवाड़ा के हलेड रोड पर लंबे समय से गंदे पानी और टूटे सड़क के कारण परेशान लोगों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। कॉलोनी वासियों ने सड़क पर भरे गंदे पानी में बैठकर आवाज उठाई और नगर विकास न्यास पर लापरवाही का आरोप लगाया।
जयपुर। भीलवाड़ा के हलेड रोड पर लंबे समय से गंदे पानी और टूटे सड़क के कारण परेशान लोगों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। कॉलोनी वासियों ने सड़क पर भरे गंदे पानी में बैठकर आवाज उठाई और नगर विकास न्यास पर लापरवाही का आरोप लगाया। बड़ी संख्या में महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हुई।
हलेड रोड़ की हालत बदतर, हर जगह खड़े
यह मामला सदर थाना क्षेत्र के भीलवाड़ा-हलेड रोड़ का है। करीब 2 किलोमीटर के इस हिस्से में सड़क कई जगह से टूटी हुई है। बड़े-बड़े गड्डों के कारण यहां से निकलना मुश्किल हो गया है।
कॉलोनी का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा
लोगों ने बताया कि पास की एक निजी कॉलोनी का गंदा पानी लगातार सड़क पर बह रहा है। यह पानी गड्टों में भर जाता है और सड़क पूरी तरह कीचड़ से लथपथ हो जाती है। जलभराव और सीवेज की बदबू से लोगों का चलना फिरना मुश्किल हो गया है। रात में हादसे बढ़ रहे, कई लोग घायल दिन में गड्ढे नजर आ जाते हैं, लेकिन रात में स्थिति और खराब हो जाती है। कई लोग इन गडट्टों में गिर चुके हैं। कुछ लोगों को चोट आई है और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
लोगों ने कीचड़ में बैठकर जताया आक्रोश
क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर विकास न्यास को कई बार इस समस्या से अवगत करा दिया, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। आज उन्हें मजबूरन गंदे पानी के खड्डे में बैठना पड़ा है। करीब 1 घंटे तक लोगों ने गंदे पानी में बैठकर प्रदर्शन किया, इस दौरान लोगों ने यूआईटी सचिव के खिलाफ नारेबाजी की।