वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को वापस लेने की मांग, माइनोरिटी एडवोकेट्स एसोसिएशन का कार्यक्रम

Edited By Chandra Prakash, Updated: 15 Sep, 2024 06:01 PM

program of minority advocates association

माइनोरिटी एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को वक्फ अधिनियम संशोधन के विरोध में परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुस्लिम मुसाफिर खाना में हुए आयोजन में बड़ी संख्या में वकील जुटे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला न्यायधीश मोहम्मद हनीफ खान, बार काउंसिल आफ...

यपुर, 15 सितंबर 2024 । माइनोरिटी एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को वक्फ अधिनियम संशोधन के विरोध में परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुस्लिम मुसाफिर खाना में हुए आयोजन में बड़ी संख्या में वकील जुटे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला न्यायधीश मोहम्मद हनीफ खान, बार काउंसिल आफ राजस्थान के पूर्व चेयरमैन सय्यद शाहिद हसन, एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट राजस्थान चेप्टर के चेयरमैन सैयद सआदत अली और ट्रांसपोर्ट नगर गुरुद्वारा के प्रधान सरदार तरविंदर सिंह ने की। सभी ने एक सुर में भारत सरकार के वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 का विरोध किया। 

PunjabKesari

माइनोरिटी एडवोकेट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट इकरामुल्लाह खान कहा कि यह संशोधन मुस्लिम समाज के संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात कर रहा है। इस संशोधन कानून से सीधे रूप में अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज प्रभावित होगा इसके दुष्परिणाम मुस्लिम समाज की भावी पीढ़ी को भुगतने पड़ेंगे। सचिव मोहम्मद आबिद ने कहा कि वक्फ  संशोधन अधिनियम भारत सरकार वापस ले। कार्यक्रम संयोजक अब्दुल अहद नकवी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अब्दुल सलाम जोहर, हितेश राही, एडवोकेट बाबूलाल बैरवा, वसीम खान, अकबर अली, उजमा परवीन, मोहम्मद असलम खान, अब्दुल वाहिद नकवी, सिराजुद्दीन बादशाह, रियाज अहमद, शहजाद अहमद मौजूद रहे।


 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!