Edited By Kailash Singh, Updated: 12 Aug, 2025 03:58 PM

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस वर्ष सूर्यनगरी जोधपुर मे आयोजित किया जाएगा। समारोह की समस्त तैयारियों की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि 15 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में ध्वजारोहण...
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
जोधपुर। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस वर्ष सूर्यनगरी जोधपुर मे आयोजित किया जाएगा। समारोह की समस्त तैयारियों की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि 15 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे।मुख्यमंत्री 14 अगस्त को जोधपुर पहुंचेंगे, एट होम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे,15 अगस्त को वे सबसे पहले सर्किट हाउस में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सीएम स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में राज्य स्तरीय झंडारोहण करेंगे। 14 अगस्त की संध्या को अशोक उद्यान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथि भाग लेंगे।इस वर्ष का विशेष आकर्षण रहेगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किया जाने वाला ड्रोन प्रदर्शन, जो पूरे भारत में पहली बार इस स्तर पर देखने को मिलेगा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस, मेहरानगढ़ और अशोक उद्यान तक चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।समारोह की भव्यता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु सभी एजेंसियों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ व्यवस्थाएं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ियों को पार्क करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, रावण का चबूतरा मैदान के अलावा आसपास के इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने जोधपुर वासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने कि अपील की है। सांस्कृतिक कार्यक्रम और ध्वजारोहण कार्यक्रम में इस बार विभिन्न प्रकार के नवाचार देखने को मिलेंगे जो राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में देखने को मिलते हैं। बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लगभग 20000 की जनता इस आयोजन में शिरकत करेंगी और हजारों की संख्या में जाब्ते द्वारा सुरक्षा के पुख्ता किए गए हैं। आयोजन के दौरान वायु सैनिकों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी जबकि सेना द्वारा हथियारों की प्रदर्शनीलगाई जाएगी और बीएसएफ का केमल टैटू शो आकर्षण का केंद्र बनेगा। 700 स्कूली बच्चे व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत करेंगे।