प्रतापगढ़ में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा: लूटपाट और फायरिंग के मामलों में हिस्ट्रीशीटर सहित 4 गिरफ्तार

Edited By Kailash Singh, Updated: 15 Jul, 2025 04:44 PM

police tightens grip on criminals in pratapgarh

प्रतापगढ़ पुलिस ने जिले में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक ही दिन में लूट और मारपीट की तीन घटनाओं को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर वालिया उर्फ वालजी मीणा को मुंगाणा से गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्रतापगढ़ शहर में फायरिंग और मारपीट...

प्रतापगढ़ में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा: लूटपाट और फायरिंग के मामलों में हिस्ट्रीशीटर सहित 4 गिरफ्तार 
जयपुर 15 जुलाई। प्रतापगढ़ पुलिस ने जिले में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक ही दिन में लूट और मारपीट की तीन घटनाओं को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर वालिया उर्फ वालजी मीणा को मुंगाणा से गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्रतापगढ़ शहर में फायरिंग और मारपीट के मामले में तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से दो पिस्टल और खाली केस बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई है।
 एक ही दिन में तीन वारदातों का आरोपी सलाखों के पीछे 
24 अप्रैल को मुंगाणा कस्बे में दहशत का माहौल बन गया था, जब वालिया उर्फ वालजी मीणा और उसके साथियों ने दिनदहाड़े तीन वारदातों को अंजाम दिया। सबसे पहले उन्होंने जगदीश सिंह राजपुरोहित की जोधपुर मिष्ठान भंडार में जबरन घुसकर लूटपाट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने रवि लबाना के घर में घुसकर लाठी-सरिया से मारपीट की। अंत में, कॉलोनी के तीन रास्ते पर नारायण लबाना को रोककर उन पर हमला किया गया, जिससे उन्हें भागकर जान बचानी पड़ी।       इन घटनाओं के बाद थाना पारसोला में कई धाराओं में मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में थानाधिकारी भेमजी गरासिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर वालिया उर्फ वालजी मीणा पुत्र शंकर निवासी उजाड़ खेड़ा थाना पारसोला को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।
 प्रतापगढ़ शहर में फायरिंग और मारपीट: 2 पिस्टल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार 
14 जुलाई को प्रतापगढ़ शहर के गायत्री माता मंदिर के पीछे भी तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी। सुरज मीणा और उनके दोस्तों पर पुरानी रंजिश के चलते विजय हरिजन, गोविंद हरिजन और महावीर हरिजन ने पिस्टल से जानलेवा हमला किया। इस घटना के बाद थाना प्रतापगढ़ में आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया।     पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत टीमों का गठन किया। थानाधिकारी दीपक बंजारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों विजय हरिजन पुत्र गिरीश (43), गोविंद हरिजन पुत्र रमेश (33) और महावीर हरिजन पुत्र आजाद (33) निवासी हरिजन बस्ती नगर पालिका के पीछे प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्टल और घटनास्थल से दो खाली केस भी बरामद किए हैं।  एसपी बंसल ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। दोनों ही मामलों में आगे की जांच जारी है

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!