बीसलपुर बांध से निकलेगी जीवनदायिनी जलधारा : आज शाम 4 बजे खुलेंगे गेट, बनेंगे दो ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 24 Jul, 2025 02:53 PM

life giving water stream will flow out from bisalpur dam

राजधानी जयपुर की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर डेम के लिए आज की शाम ऐतिहासिक बनने जा रही है। पहली बार जुलाई महीने में यह डेम ओवरफ्लो होगा और लगातार दूसरे साल छलकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करेगा। जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश की वजह से...

राजधानी जयपुर की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर डेम के लिए आज की शाम ऐतिहासिक बनने जा रही है। पहली बार जुलाई महीने में यह डेम ओवरफ्लो होगा और लगातार दूसरे साल छलकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करेगा। जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश की वजह से डेम में पानी की आवक तेज बनी हुई है। इसी के चलते आज शाम 4 बजे डेम के गेट खोले जाएंगे।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत विधिवत पूजा-अर्चना कर डेम के गेट खोलने की प्रक्रिया को अंजाम देंगे। वहीं, जिला प्रशासन ने सुरक्षा और आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 22 जुलाई को डेम के गेट खोलने का कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन मंत्री सुरेश रावत का दौरा स्थगित हो जाने से यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। उस समय प्रशासन ने मिठाइयों से लेकर स्कूलों में अवकाश तक की तैयारियां कर ली थीं।

डेम से निकलने वाली जलधारा को देखने के लिए आसपास के गांवों और इलाकों में उत्सव जैसा माहौल है। नदी के बहाव क्षेत्र राजमहल इलाके में आमजन की आवाजाही रोकी गई है और सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग बीसलपुर पहुंचने की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!