Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 13 Oct, 2025 05:59 PM

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नागरिकों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से एक और महत्वपूर्ण नवाचार किया गया है।
जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नागरिकों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से एक और महत्वपूर्ण नवाचार किया गया है। अब तक संस्थानिक भूमि आवंटन, नाम हस्तांतरण, पट्टा आदि सेवाओं के अंतर्गत विज्ञप्ति जारी करने की प्रक्रिया आंशिक रूप से ऑनलाइन थी, जिसमें विज्ञप्ति का प्रारूप जेडीए द्वारा उपलब्ध करवाया जाता था और संबंधित प्रकरणों के संबंध में आपत्तियां ऑफलाइन आमंत्रित की जाती थीं।
जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जेडीए द्वारा अब इस पूरी व्यवस्था को पूर्णतया एंड-टू-एंड ऑनलाइन कर दिया गया है। अब विज्ञप्ति भी संबंधित अधिकारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित कर ऑनलाइन जारी की जाएगी और आपत्तियां भी जेडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी। इस नई व्यवस्था से नागरिकों को जेडीए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनके समय और श्रम दोनों की बचत होगी।
जेडीए द्वारा निरंतर पारदर्शिता और सरलता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। नाम हस्तांतरण पत्र एवं ओटीएलसी (लीज मुक्ति प्रमाण पत्र) अब डिजिटल हस्ताक्षरित रूप में ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं तथा आवेदकों को यह दस्तावेज़ व्हाट्सएप के माध्यम से भी भेजे जा रहे हैं। इससे नागरिकों को कार्यालय आने की आवश्यकता समाप्त हो गई है।
जेडीए की यह पहल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व और निर्देशन में नागरिक सेवाओं को सुलभ, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जेडीए ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इन ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लें और डिजिटल प्रक्रियाओं के माध्यम से अपनी सुविधाओं को सरल और तेज बनाएं।