देश का पहला राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय बीकानेर में प्रारंभ, 108 करोड़ का भामाशाह दान बना मिसाल

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 11 Jul, 2025 08:01 PM

first girls sainik school bikaner

देश को पहला राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय अब बीकानेर के जयमलसर गांव में मिला है। पूज्या रामीदेवी रामनारायण राठी बालिका सैनिक विद्यालय का शुक्रवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने लोकार्पण...

बीकानेर। देश को पहला राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय अब बीकानेर के जयमलसर गांव में मिला है। पूज्या रामीदेवी रामनारायण राठी बालिका सैनिक विद्यालय का शुक्रवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने लोकार्पण किया। यह विद्यालय 108 करोड़ की लागत से भामाशाह पूनमचंद राठी द्वारा दान दी गई भूमि व भवन में स्थापित हुआ है।

दानवीर परंपरा का नया अध्याय

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने भामाशाह परिवार की सराहना करते हुए कहा कि दान नदी के पानी की तरह होता है, जो समाज को मीठा बनाता है। उन्होंने कहा कि जयमलसर में बालिका सैनिक विद्यालय खुलना पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। यह बेटियों को राष्ट्रभक्ति, आत्मबल और समर्पण की शिक्षा देगा।

राजस्थान की बेटियां बनेंगी अगली 'व्योमिका' और 'सोफिया'

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि यह विद्यालय देशभक्ति की नई पाठशाला बनेगा, जहां से राजस्थान की बेटियां भी सेना में अफसर बनकर देश की सेवा करेंगी। उन्होंने राठी परिवार के योगदान को भामाशाह परंपरा का पुनर्जीवन बताया।

शिक्षा मंत्री ने दी विभागीय उपलब्धियों की जानकारी

विद्यालय की खासियतें

  • कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं को मिलेगा प्रवेश

  • पहले चरण में कक्षा 6 से 8 तक प्रवेश शुरू

  • स्विमिंग पूल, शूटिंग रेंज, घुड़सवारी, हॉकी, फुटबॉल सहित 13 खेल सुविधाएं

  • सभी मानक सैनिक सोसायटी के अनुरूप

  • आवासीय विद्यालय का स्वरूप

सैनिक भावना के साथ संस्कार आधारित शिक्षा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उद्योगपति बिट्ठलदास मूंधड़ा ने कहा कि यह विद्यालय केवल बाह्य नहीं, बल्कि आंतरिक सुरक्षा के लिए भी आधारशिला बनेगा। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि 2024-25 के परिवर्तित बजट में सभी संभाग मुख्यालयों पर सैनिक विद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी, जिसकी शुरुआत बीकानेर से हुई।

भामाशाह पूनमचंद राठी ने सौंपे दस्तावेज

इस अवसर पर पूनमचंद राठी ने विद्यालय की भूमि व भवन से संबंधित दस्तावेज केंद्रीय मंत्री व शिक्षा मंत्री को सौंपे।

विशेष अतिथि रहे

खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, कनकमल कटारा, श्याम पंचारिया, महेंद्र शर्मा (जिला शिक्षा अधिकारी), सूरज देवी दिलावर, श्यामा देवी राठी, गुमान सिंह राजपुरोहित, रामगोपाल जाट, चंपालाल गैदर, और अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!