Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 23 Sep, 2025 07:38 PM

दसवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में डॉ. मनीषा जैन को आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए "धन्वन्तरि पुरस्कार" से सम्मानित किया गया।
अजमेर । दसवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में डॉ. मनीषा जैन को आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए "धन्वन्तरि पुरस्कार" से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. मनीषा जैन वर्तमान में राजकीय सीमावर्ती आयुर्वेद चिकित्सालय, पुष्कर रोड, अजमेर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं में उनकी दीर्घकालीन सेवा, अनुसंधान एवं जनकल्याणकारी कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उप शासन सचिव इंद्रजीत सिंह, आयुर्वेद निदेशक डॉ. आनंद कुमार, अतिरिक्त निदेशक डॉ. मेघना चौधरी, मुख्य वक्ता प्रो. कमलेश शर्मा, प्रो. कृष्ण खांडल एवं पूर्व उप शासन सचिव श्रवण कुमार चायल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह में वक्ताओं ने आयुर्वेद चिकित्सा की प्राचीन विरासत और आधुनिक युग में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला तथा डॉ. मनीषा जैन जैसे समर्पित चिकित्सकों के योगदान की सराहना की।