Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 13 Aug, 2025 04:38 PM

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर से शहीद स्मारक तक वोट चोर-गद्दी छोड़ पैदल मार्च निकाला गया।
जयपुर । लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में हो रहे वोट चोरी का खुलासा करने के पर भाजपा द्वारा इस मुद्दे को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर से शहीद स्मारक तक वोट चोर-गद्दी छोड़ पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के विधायक/विधायक प्रत्याशी, पीसीसी पदाधिकारी, बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देश में बड़े पैमाने पर की गई वोट चोरी का खुलासा किया गया है और अब स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में जो भाजपा की केन्द्र सरकार का गठन हुआ है वह पूरी तरह से फर्जी वोटों से बनी हुई सरकार है। इसीलिए आज देशभर में नारा लग रहा है कि वोट चोर-गद्दी छोड़। आज पूरी दुनिया में साबित हो गया है कि भाजपा की सरकार वोट की चोरी से ही बन रही हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा द्वारा देश के लोकतंत्र पर दोहरा प्रहार किया जा रहा है, एक तरफ फर्जी वोट से भाजपा सत्ता हासिल कर रही है, दूसरी ओर एसआईआर के नाम से विपक्ष के पक्ष में मतदान करने वाले लाखों लोगों के वोट वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देशभर में भाजपा ने वोट चोरी के माध्यम से सत्ता हासिल की है जिसमें राजस्थान प्रदेश की सीटें भी शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट का डिजिटल डाटा मांग रही है, किन्तु चुनाव आयोग वोटर लिस्ट का डिजिटल डाटा नहीं दे रहा है लेकिन कांग्रेस के नेता राजस्थान में हुई इस वोट चोरी का खुलासा करने के लिये प्रयास कर रहे हैं और आने वाले दिनों में साबित कर दिया जायेगा कि जो आरोप राहुल गांधी ने वोट चोरी के लगाए हैं वह सही है और वोट चोरी राजस्थान में भी हुई है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस पार्टी व्यापक जन आन्दोलन अभियान के रूप में खड़ा करेगी जिसके तहत कल 14 अगस्त, 2025 को सभी जिला मुख्यालयों पर रात को 8 बजे जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा वोट चोर-गद्दी छोड़ कैण्डल मार्च निकाला जाएगा और उसके पश्चात् अनेक जन जागरण अभियान आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता तानाशाह है, संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करते हैं, जनता के वोट की चोरी करते हैं और विपक्ष को सत्ता दूर रखने के लिये साम-दाम-दण्ड- भेद की नीति अपनाते हुये कार्य कर रहे हैं जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा यह अभियान प्रदेश के गांव-गांव,ढाणी-ढाणी तक चलाया जाकर आम जनता के बीच जागृति लाई जाएगी।