Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 09 Aug, 2025 09:40 AM

जयपुर । राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रताप नगर स्थित कोचिंग हब को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर को सौंपने का निर्णय लिया है।
जयपुर । राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रताप नगर स्थित कोचिंग हब को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर को सौंपने का निर्णय लिया है। यहां IIT जोधपुर का विस्तार परिसर विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से यह परिसर IIT को नि:शुल्क उपलब्ध करवाएगी और हॉस्टल व अन्य सुविधाओं के लिए 20 हजार वर्ग मीटर अतिरिक्त भूमि भी देगी। इसके लिए नगरीय विकास विभाग ने IIT जोधपुर के निदेशक को पत्र भेज दिया है।
पिछली सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रताप नगर में कोचिंग हब को एक ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया था, ताकि जयपुर के सभी कोचिंग संस्थानों को एक जगह लाया जा सके। करीब 691 करोड़ रुपए की लागत से बने इस हब में 12 कोचिंग संस्थानों को आवंटन किया जा चुका है, जिनमें से 2 संस्थान यहां संचालित भी हो रहे हैं।
दो चरणों में होगा हस्तांतरण
योजना के तहत पहले चरण में चार टावर IIT को सौंपे जाएंगे। इनके पूर्ण उपयोग के बाद अगले तीन टावर भी दिए जाएंगे।
मंडल कर्मचारियों का विरोध
आवास मंडल के कर्मचारियों ने इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि इस परियोजना पर भारी खर्च होने के बावजूद यह अपने मूल उद्देश्य—सभी कोचिंग संस्थानों को एक जगह लाने में सफल नहीं हो पाई है।
कोचिंग हब का वास्तविक हाल
पिछले दो वर्षों से तैयार होने के बावजूद यहां बड़े पैमाने पर कोचिंग संस्थान नहीं आए। फिलहाल जयपुर में गोपालपुरा बाईपास, बरकत नगर, महेश नगर और मानसरोवर में ही अधिकांश कोचिंग सेंटर सक्रिय हैं, जहां रोजाना लाखों छात्र पहुंचते हैं।