गौतम हॉस्पिटल में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर जागरूकता अभियान का आयोजन

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 11 Oct, 2025 01:18 PM

awareness campaign on world mental health day at gautam hospital

गौतम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, मेंटल हेल्थ फाउंडेशन और रिसर्च एजुकेशन एंड सर्विसेज़ टेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर गौतम हॉस्पिटल के सभागार में एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

गौतम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, मेंटल हेल्थ फाउंडेशन और रिसर्च एजुकेशन एंड सर्विसेज़ टेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर गौतम हॉस्पिटल के सभागार में एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी, अपेक्स यूनिवर्सिटी और आईआईएस यूनिवर्सिटी के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत एमेरिटस प्रोफेसर डॉ. शिव गौतम के व्याख्यान से हुई, जिसमें उन्होंने इस वर्ष की वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ मेंटल हेल्थ की थीम "आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच" पर प्रकाश डाला। डॉ. शिव गौतम ने बताया कि विभिन्न शोध पत्रों में यह स्पष्ट हुआ है कि प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक आपदाओं के बाद मानसिक विकार और परेशानियाँ बढ़ जाती हैं, चाहे वह भूकंप पीड़ित क्षेत्र हो या भोपाल गैस त्रासदी जैसी आपदाएं।

वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. मनस्वी गौतम ने आपदाओं एवं आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को मानसिक रूप से सुदृढ़ और सशक्त बनाने के तरीकों पर जानकारी दी। गौतम हॉस्पिटल की सीईओ, श्रीमती राजश्री गौतम ने मानसिक स्वास्थ्य पर स्वरचित कविता प्रस्तुत करते हुए आशा व्यक्त की कि गौतम हॉस्पिटल से प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिक छात्र-छात्राएं समाज में जाकर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएँगी और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करेंगी।

कार्यक्रम में विभिन्न यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए, जिनमें महक, पलक, संस्कार, ओमानसी, पीनाज, भूमिका, अनुष्का, आंचल, पीयूष और श्रवणी शामिल थे। डॉ. अनीता गौतम ने मनोरोगों के उपचार के लिए दवाओं के साथ जीवन शैली में बदलाव और काउंसलिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा मनोरोगों पर आधारित लघु फिल्म "भ्रमजाल" भी दिखाई गई।

अंत में डॉ. महिमा गौतम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने और छात्रों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य को साकार किया गया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!