खून का बदला लेने राजस्थान आए पंजाब के 3 शूटर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो के सीक्रेट चैंबर से विदेशी हथियार बरामद

Edited By Anil Jangid, Updated: 28 Jan, 2026 04:33 PM

three punjab shooters arrested in rajasthan

हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने समय रहते बड़ी गैंगवार को टालते हुए पंजाब से आए तीन कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. यह तीनों बदमाश अपने साथी की हत्या का बदला लेने के इरादे से राजस्थान की सीमा में दाखिल हुए थे. पुलिस की इस...

हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने समय रहते बड़ी गैंगवार को टालते हुए पंजाब से आए तीन कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. यह तीनों बदमाश अपने साथी की हत्या का बदला लेने के इरादे से राजस्थान की सीमा में दाखिल हुए थे. पुलिस की इस कार्रवाई को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है.

 

पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी सन्नी, संजीव और रवि के रूप में हुई है. ये तीनों विशाल पचार उर्फ बॉक्सर गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कुछ समय पहले गैंग के सदस्य गोलू पंडित की हत्या कर दी गई थी, जिसका बदला लेने के लिए यह तीनों शूटर राजस्थान पहुंचे थे. इनका उद्देश्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाना था.

 

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब चार दिन पहले हेरोइन तस्करी के एक मामले में इसी गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आईं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई एक स्कॉर्पियो गाड़ी की गहन तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर बनाए गए एक विशेष गुप्त खाने यानी सीक्रेट चैंबर से विदेशी ग्लॉक पिस्टल बरामद की गई, जिसे वारदात में इस्तेमाल किया जाना था.

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद बिश्नोई ने बताया कि यह हथियार बेहद खतरनाक है और इसके जरिए बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और संगरिया थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से तीनों शूटरों को समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया.

 

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि इन शूटरों को राजस्थान में किसने शरण दी थी और इनके निशाने पर कौन-कौन से लोग थे. साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संगठित अपराध और गैंगवार के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह मजबूत बनी रहे.

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!