धौलपुर में सगाई टूटने की सजा दी मौत! जलती चिता से निकाला गया गर्भवती विवाहिता का शव, ससुराल पक्ष फरार

Edited By Anil Jangid, Updated: 07 Jan, 2026 04:25 PM

pregnant newlyweds body pulled from burning pyre in dholpur

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इच्छापुरा गांव में 24 वर्षीय नवविवाहिता गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि ससुराल पक्ष ने बिना किसी...

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इच्छापुरा गांव में 24 वर्षीय नवविवाहिता गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि ससुराल पक्ष ने बिना किसी सूचना के आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार शुरू कर दिया। ऐन वक्त पर पुलिस के पहुंचने से मामला उजागर हुआ और जलती चिता से अधजला शव निकालकर पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही मनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस वहां पहुंची, तब शव आग की लपटों में जल रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चिता से अधजले शव को बाहर निकलवाया और मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में मौके पर ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करवाई। पुलिस को देखते ही मृतका के ससुराल पक्ष के सभी सदस्य मौके से फरार हो गए, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया।

 

और ये भी पढ़े

    मृतका गुड़िया का पीहर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खैरागढ़ क्षेत्र में है। परिजनों के अनुसार गुड़िया की शादी 28 मई 2025 को इच्छापुरा गांव निवासी पंकज के साथ हुई थी। शादी के महज सात महीने बाद ही उसकी रहस्यमयी मौत हो गई। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि गुड़िया तीन माह की गर्भवती थी, इसके बावजूद उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।

     

    पीहर पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल वालों ने दहेज के लिए गुड़िया को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। मृतका के जीजा ओमपाल ने बताया कि गुड़िया को न तो मायके वालों से फोन पर बात करने दी जाती थी और न ही अगस्त के बाद उसे पीहर भेजा गया। परिवार को लगातार आशंका थी कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है, लेकिन ससुराल पक्ष हर बार बहाने बनाकर बात को टाल देता था।

     

    परिजनों ने यह भी दावा किया है कि शादी से पहले गुड़िया की एक सगाई कहीं और तय थी, जो टूट गई थी। आरोप है कि इसी बात को लेकर ससुराल पक्ष और पति उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। गुड़िया के पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही पंकज और उसके परिजन बेटी पर शक करते थे और उसे कई दिनों से फॉलो भी किया जा रहा था।

     

    फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि फरार ससुराल पक्ष की तलाश की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह मामला न सिर्फ एक महिला की संदिग्ध मौत का है, बल्कि सामाजिक कुरीतियों और कानून के भय से परे जाकर सबूत मिटाने की कोशिश का भी गंभीर उदाहरण है।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!