दौसा पुलिस ने 65 लाख की डकैती का मुख्य आरोपी विनोद पथैना उर्फ पहलवान गिरफ्तार

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 14 Jun, 2025 07:25 PM

dausa police arrested a person with a bounty of 21 thousand

दौसा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए, मानपुर में हुई 65 लाख रुपये की सनसनीखेज डकैती के मास्टरमाइंड विनोद सिंह उर्फ विनोद पथैना पुत्र तेज सिंह जाट निवासी बिहारी जी के मंदिर के पास पथैना जिला भरतपुर  को दबोच लिया है। यह गिरफ्तारी...

जयपुर । दौसा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए, मानपुर में हुई 65 लाख रुपये की सनसनीखेज डकैती के मास्टरमाइंड विनोद सिंह उर्फ विनोद पथैना पुत्र तेज सिंह जाट निवासी बिहारी जी के मंदिर के पास पथैना जिला भरतपुर  को दबोच लिया है। यह गिरफ्तारी जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर महवा के पास की गई। विनोद पथैना पर 21 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था।
      
एसपी सागर राणा ने बताया कि 65 लाख की लूट का यह मामला 11 जनवरी, 2025 का है, जब मानपुर थाने में पीड़ित व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी श्री यमुनाजी कंस्ट्रक्शन फर्म का ड्राइवर बलवीर सिंह और मुनीम विजय सिंह जयपुर में जमीन खरीदने के लिए 65 लाख रुपये नकद लेकर जा रहे थे। मानपुर में पुलिया के आगे एक सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी ने उनकी गाड़ी को रोका। अपराधियों ने जबरदस्ती उनकी गाड़ी में घुसकर तमंचे के बल पर ड्राइवर और मुनीम को नीचे पटक दिया और पूरी गाड़ी जिसमें 65 लाख रुपये रखे थे छीनकर फरार हो गए।
 
साइबर सेल की अहम भूमिका 
घटना की गंभीरता को देखते हुए दौसा एसपी सागर राणा ने इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। मुख्य आरोपी विनोद पथैना को पकड़ने के लिए साइबर सेल प्रभारी प्रेमनारायण शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें कांस्टेबल जगमाल सिंह को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई। फरार होने के बाद विनोद पथैना ने अपने सभी संपर्क तोड़ दिए थे, जिससे उसे ट्रेस करना एक बड़ी चुनौती थी। कांस्टेबल जगमाल सिंह ने अपनी बुद्धिमत्ता और अथक परिश्रम का परिचय देते हुए विभिन्न ओपन सोर्स, पारंपरिक पुलिसिंग के तरीकों, गोपनीय सूचनाओं और आधुनिक तकनीकी संसाधनों का कुशलता से उपयोग किया। उन्होंने विनोद पथैना की हर गतिविधि पर बारीक नजर रखी, उसके निजी वाहन, आने-जाने के ठिकानों और यहां तक कि उसके अस्थायी निवासों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई। उनके अद्वितीय डेटा विश्लेषण कौशल से अपराधी द्वारा उपयोग किए जा रहे वाहन का पता चला, जो गिरफ्तारी में मील का पत्थर साबित हुआ।

सुनियोजित ऑपरेशन और गिरफ्तारी 
संपूर्ण रेकी और तकनीकी विश्लेषण के बाद एसपी राणा ने एसएचओ बांदीकुई जहीर अब्बास, एसपी मेहंदीपुर बालाजी गौरव प्रधान एवं साइबर सेल प्रभारी एएसआई प्रेमनारायण और प्रभारी डीएसटी हेड कांस्टेबल प्रदीप राव की एक संयुक्त विशेष टीम का गठन किया। एसएचओ जहीर अब्बास के कुशल नेतृत्व में इस टीम ने मथुरा, वृंदावन, महवा और भरतपुर के विभिन्न क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान चलाया। आखिरकार टीम को जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर महवा के पास विनोद सिंह उर्फ विनोद पथैना उर्फ पहलवान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तारी के समय उसके पास से दो रिवाल्वर, एक पिस्टल और विभिन्न बोर के 257 जिंदा कारतूस का जखीरा एवं एक क्रेटा कार, मोबाइल व डोंगल बरामद हुआ, जो उसकी खतरनाक प्रवृत्ति को दर्शाता है।

आपराधिक इतिहास और आगे की कार्रवाई 
गिरफ्तार अभियुक्त विनोद सिंह उर्फ विनोद पथैना उर्फ पहलवान का एक लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ भरतपुर, मथुरा, अलीगढ़ और जयपुर सहित विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और अपहरण जैसे 18 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी से न केवल 65 लाख रुपये की डकैती का मामला सुलझ गया है बल्कि दौसा और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय अन्य संगठित आपराधिक गिरोहों पर भी नकेल कसी जा सकेगी। 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!