भजनलाल सरकार ने दौसा में यूआईटी गठन की अधिसूचना जारी

Edited By Kailash Singh, Updated: 03 Jun, 2025 09:43 AM

bhajan lal government issued notification for formation of uit in dausa

भजनलाल सरकार ने हाल ही में बजट घोषणा में दौसा जिले को एक बड़ी सौगात दी है।  जिसमें दौसा नगर परिषद् ,बांदीकुई व भांडारेज  नगर पालिका  के क्षेत्र  को मिला कर यूआईटी गठन करने की अधिसूचना जारी होने पर अब दौसा जिले में खुशियां मनाई जा रही है

भजनलाल सरकार ने दौसा में यूआईटी गठन की अधिसूचना जारी 
भजनलाल सरकार ने हाल ही में बजट घोषणा में दौसा जिले को एक बड़ी सौगात दी है।  जिसमें दौसा नगर परिषद् ,बांदीकुई व भांडारेज  नगर पालिका  के क्षेत्र  को मिला कर यूआईटी गठन करने की अधिसूचना जारी होने पर अब दौसा जिले में खुशियां मनाई जा रही है। अधिसूचना में 265 गांव को इस यूआईटी गठन में शामिल किया गया है।  जहां क्षेत्र के अंदर डेवलपमेंट और मास्टर प्लान को लेकर अब राह खुलने लगी है।  दौसा बांदीकुई यूआईटी के गठन की  बजट में घोषणा की गई थी। जिसको अब साकार होता हुआ नजर आ रहा है।   इसी कड़ी में दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि दौसा नगर परिषद् ,बांदीकुई व भांडारेज के क्षेत्र को शामिल करते हुये करीब 265 राजस्व गांव शामिल किया गया है। यूआईटी के गठन से अर्बन एरिया के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप तीव्र गति से  इंप्रूव करना ,औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रीज आयेगी।  जिसमें स्टोन पार्क बांदीकुई में लॉजिस्टिक्स पुरी हो पाएंगे। प्रदेश में 22 नई यूआईटी घोषणा की गई है जिनमे दौसा बांदीकुई यूआईटी भी है। जिसमे सेक्रेटरी, इंजीनियर, प्लैनिंग डिपार्मेंट के कार्मिक  इनके शामिल रहेंगे।  चार पदों पर राज्य  सरकार ने पदस्थापन कर दिया गया है।  तीन इंजीनियर और एक एक  प्लानिंग डिपार्टमेंट से आने वाले समय में यूआईटी क्षेत्र में प्लानिंग अर्बन इंस्ट्रक्शंस के लिए गठन के बाद तेज गति से किया जाएगा। दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राज सरकार ने यूआईटी के लिए ट्रस्ट का गठन कर दिया गया है।  जैसे ही सेक्रेटरी की नियुक्ति की जाएगी वैसे ही तुरंत यूआईटी अपने फंक्शन स्टार्ट कर देगी।  दूसरी और दौसा नगर परिषद आयुक्त कमलेश कुमार मीणा का कहना है कि राज्य  सरकार द्वारा यूआईटी का गठन कर दिया गया है।  बांदीकुई दौसा सहित भांडारेज को मिलाकर यूआईटी का गठन किया गया है। इसमें दो नगर पालिका  सहित दौसा नगर परिषद भी शामिल है। यूआईटी के अंदर करीब 300 के आसपास गांव शामिल किए गए हैं इसके तहत  बाहरी क्षेत्र जो दौसा  नगर परिषद के बड़ी का क्षेत्र है डेवलपमेंट के जो काम है वह यूआईटी द्वारा किए जाएंगे।  नगर परिषद के क्षेत्र में विकास के कार्य भी किए जाएंगे।  उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि  सबसे पहले यूआईटी क्षेत्र में  मास्टर प्लान की कार्रवाई की जाएगी। जिससे विकास का कार्य किया जावेगा  नई  कॉलोनियां डेवलपमेंट की जाएगी।  नियोजन विभाग द्वारा जो भी जो विकास के कार्य की आवश्यकता है कार्य करवाया जाएगा। यूआईटी के गठन के अंदर आने वाली सरकारी भूमियों पर अधिग्रहण की जानी है  जो यूआईटी मास्टर प्लान बनाकर देगी उसमें तय किया जाएगा। सिवायचक  भूमियों को चिन्हित किया जाएगा।  जहां पर भूमि अधिक है वहां पर डेवलपमेंट मास्टर प्लान के तहत किया जावेगा ., औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा का कहना है बांदीकुई क्षेत्र के अंदर सवाई चक भूमि अधिक होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र का विकास बांदीकुई  में होना बताया गया है।  जबकि इस बात को लेकर प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि दौसा जिले में औद्योगिक क्षेत्र में डेवलपमेंट में बांदीकुई को नंबर एक बनाने का उनका सपना है।वो भी  मास्टर प्लान के तहत ही बनाई जाएगी।  विकास की योजना यूआईटी के अंदर सभी पदों पर नियुक्ति होने के बाद नगर नियोजन नगर विकास व किसानों की जमीन का एक्वायर किया जाएगा। अब ये तो आने वाला वक्त बातयेगा कि यूआईटी के गठन के बाद कब धरातल पर उतर कर काम होगा ये आने वाला वक्त ही बतायेगा। लेकिन घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगो में एक विकास की आस जरूर बांध गई है। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!