मुख्यमंत्री ने निंबाहेड़ा में 475 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 24 Jul, 2025 09:28 AM

cm bhajanlal sharma inaugurated and laid the foundation stone

चित्तौड़गढ़/जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्‍थान विकास की नई गाथा लिख रहा है। हमारी सरकार प्रदेश के विकास के प्रत्येक संकल्प को सिद्धि तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्याप्त बजटीय...

चित्तौड़गढ़/जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्‍थान विकास की नई गाथा लिख रहा है। हमारी सरकार प्रदेश के विकास के प्रत्येक संकल्प को सिद्धि तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्याप्त बजटीय प्रावधान किए हैं तथा यह डबल इंजन की सरकार ऐतिहासिक फैसले लेकर राजस्थान को एक समृद्ध और विकसित राज्य बनाने की तरफ अग्रसर है। सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार को चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा की कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेवाड़ शक्ति और भक्ति की भूमि है। यह वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, भक्त शिरोमणि मीरा बाई, स्वामीभक्त पन्नाधाय और भामाशाह जैसे दानवीरों की भूमि है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सावन के महीने में हो रही अच्छी बारिश प्रदेश के लिए अमृत के समान है। कृषि के लिए यह बरसात लाभकारी सिद्ध होगी।

राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए मिले 10 हजार करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में हमारी सरकार विकसित भारत-विकसित राजस्‍थान 2047 के लक्ष्‍य को लेकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करते हैं। वर्ष 2014 के बाद देश में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं। आतंकवाद-नक्सलवाद का खात्मा हुआ है तथा विश्वपटल पर देश को एक नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हो रहा है उसका हमारे प्रदेश को भी बड़ा लाभ मिल रहा है। प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए केंद्र सरकार इस साल लगभग 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। यह राशि 2014 से पहले की तुलना में 15 गुना अधिक है। 

हमारी सरकार बिजली-पानी के क्षेत्र में प्रदेश को बना रही आत्मनिर्भर
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की प्राथमिकताओं को समझते हुए बिजली एवं पानी के क्षेत्र में सरकार निरंतर निर्णय ले रही है। जहां एक ओर रामजल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना, इंदिरा गांधी नहर, गंगनहर, माही बांध जैसी परियोजनाओं के माध्यम से जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिला, किसान, युवा एवं गरीब के कल्याण के लिए काम कर रही है। हमने 5 साल के कार्यकाल में युवाओं को 4 लाख सरकारी और निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।

5 साल में 50 करोड़ पौधारोपण हमारा लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेते हुए हरियालो राजस्‍थान की शुरुआत की और पिछले वर्ष हमने साढ़े सात करोड़ पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि आने वाली 27 जुलाई को हरियाली तीज के दिन हम ढाई करोड़ पौधे लगाने जा रहे हैं। हम हरियालो राजस्‍थान के माध्‍यम से इस वर्ष प्रदेश में 10 करोड़ पौधे तथा 5 साल के कार्यकाल में 50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्‍य लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से बारिश के इस सीजन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और हरियालो राजस्थान के संकल्प को पूरा करने में योगदान करने की अपील की। 

हमारे अभियानों से अंतिम व्यक्ति को मिल रहा संबल
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर प्रदेश के विकास के लिए पूरे मनोयोग से काम कर रही है। राज्य सरकार प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना शुरू कर 10 हजार गांवों के बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा के ऊपर लाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के माध्यम से प्रदेशभर में शिविर आयोजित कर सरकारी विभागों से जुड़े काम किए गए और लाखों जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान चलाया गया जिसमें 3 लाख 70 हजार कार्यक्रम आयोजित किए गए और ढाई करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी की। उन्होंने कहा कि हमने इस साल जनवरी में कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत राज्य में चार साल में 45 हजार जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है।

हमारी सरकार के डेढ़ साल के काम पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल पर भारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर हर क्षेत्र में सुशासन की मिसाल कायम हो रही है। हमारे डेढ़ साल के कामकाज उनके पूरे पांच साल के कार्यकाल पर भारी हैं। हम प्रदेश को ऊर्जा में सरप्लस स्टेट बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इसी क्रम में हमने बिजली उत्पादन क्षमता में 4 हजार 270 मेगावाट की वृद्धि की, जबकि गत सरकार 5 वर्षों में 3 हजार 948 मेगावाट बढ़ा पाई। हमने डेढ़ साल में किसानों को 253 लाख मीटर से अधिक तारबंदी के लिए अनुदान उपलब्ध कराया है, जबकि गत सरकार ने अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल में केवल 113 लाख मीटर के लिए अनुदान दिया था। उन्होंने कहा कि हमने 18 महीनों में 32 हजार से अधिक फार्म पौंड बनवाए जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने 5 साल में केवल 29 हजार पौंड बनवाए। पूर्ववर्ती सरकार ने पूरे 5 साल में केवल 49 पशुचिकित्‍सालयों को प्रथम श्रेणी चिकित्‍सालयों में क्रमोन्‍नत किया, जबकि हमने डेढ़ साल में ही 55 पशु चिकित्‍सालयों को क्रमोन्‍नत कर दिया।

निंबाहेड़ा का हो रहा समग्र विकास
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने बजट में निंबाहेड़ा के समग्र विकास के लिए 519 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है और इन घोषणाओं को तेजी से धरातल पर भी उतार रहे हैं। उन्होंने कहा कि 325 करोड़ रुपये की लागत से निंबाहेड़ा से मंगलवाड़ फोर लेन सड़क बनाई जाएगी। साथ ही, करोड़ों रुपये की लागत की अन्य कई सड़कों के निर्माण का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निंबाहेड़ा में 25 करोड़ रुपये की लागत से सिगरी हनुमानजी पर कॉजवे के स्थान पर पुल निर्माण, 20 करोड़ रुपये से निंबाहेड़ा में निंबोदा लघु सिंचाई परियोजना, छोटी सादड़ी सीएचसी का उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, कारूंडा के भवन निर्माण के लिए सहमति, सागर व सुखानंद एनिकटों के जीर्णोद्धार हेतु निविदा जारी करने, कृषि उपज मंडी समिति, निंबाहेड़ा में मेटलडोम, किसान कलेवा भवन, कार्यालय भवन सहित विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण राज्य सरकार की नीति और नीयत का पुख्ता प्रमाण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के 475 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के 26.95 करोड़, शिक्षा विभाग के 7.19 करोड़, पंचायतीराज विभाग 2.80 करोड़, विद्युत विभाग के 11.77 करोड़, जलग्रहण एवं भू-संरक्षण विभाग के 1.89 करोड़, चिकित्सा विभाग के 7.88 करोड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 13.10 करोड़, विपणन विभाग के 8.59 करोड़, स्वायत्त शासन विभाग के 64.56 करोड़, वन एवं पर्यावरण के 64 लाख, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 3.39 करोड़ तथा आरएसआरडीसी के 325 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात निम्बाहेड़ा में अहिंसा सर्किल स्थित एक दुकान पर रुककर चाय पी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों एवं युवाओं से बात की। सीएम भजनलाल शर्मा ने चाय का भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंडी परिसर में अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण तथा पौधारोपण भी किया। इसके बाद उन्होंने परिसर में ही लगाई गई प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों एवं संस्थानों की स्टॉल्स का अवलोकन किया, साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, स्वामित्व कार्ड, ट्राईसाइकिल एवं स्कूटी का वितरण किया। समारोह में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, सांसद सीपी जोशी, विधायक श्रीचंद कृपलानी, अर्जुनलाल जीनगर, उदयलाल डांगी, गोपाल शर्मा सहित मध्यप्रदेश के विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!