मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निंबाहेड़ा में किए ₹475 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास, 10 लाख रोजगार और 50 करोड़ पौधे लगाने की घोषणा

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 23 Jul, 2025 08:10 PM

bhajanlal nimbahera development 475cr announcement rajasthan

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को निंबाहेड़ा में आयोजित एक भव्य समारोह में ₹475 करोड़ से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हुआ, जहां हजारों की संख्या...

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को निंबाहेड़ा में आयोजित एक भव्य समारोह में ₹475 करोड़ से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हुआ, जहां हजारों की संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान अब विकास की नई गाथा लिख रहा है। उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी सोच के तहत 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बजटीय प्रावधान किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जल, चिकित्सा, शिक्षा, सिंचाई, पंचायतीराज, स्वायत्त शासन, विपणन और वन विभागों के अंतर्गत कई परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया गया, जिनमें शामिल हैं:

  • ₹325 करोड़ के कार्य RSRDC के तहत

  • ₹64.56 करोड़ स्वायत्त शासन विभाग के

  • ₹13.10 करोड़ के पीडब्ल्यूडी कार्य

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंडी परिसर में अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण, पौधारोपण, प्रदर्शनी अवलोकन, और योजनाओं के लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड, चेक, ट्राईसाइकिल, स्कूटी भी वितरित की।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने एक स्थानीय दुकान पर चाय पीकर यूपीआई से डिजिटल भुगतान कर जनता को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रेरित किया।

समारोह में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, सांसद सीपी जोशी, विधायक श्रीचंद कृपलानी, अर्जुनलाल जीनगर, उदयलाल डांगी, गोपाल शर्मा, और मध्यप्रदेश के विधायकगण सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!