Edited By Sourabh Dubey, Updated: 23 Jul, 2025 08:10 PM

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को निंबाहेड़ा में आयोजित एक भव्य समारोह में ₹475 करोड़ से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हुआ, जहां हजारों की संख्या...
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को निंबाहेड़ा में आयोजित एक भव्य समारोह में ₹475 करोड़ से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हुआ, जहां हजारों की संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान अब विकास की नई गाथा लिख रहा है। उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी सोच के तहत 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बजटीय प्रावधान किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
-
रेलवे विकास के लिए वर्ष 2025 में ₹10,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे, जो 2014 से पहले की तुलना में 15 गुना अधिक है।
-
अगले 5 वर्षों में 50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य, जिसमें इस हरियाली तीज पर 2.5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
-
बिजली और पानी में आत्मनिर्भरता के लिए रामजल सेतु लिंक, इंदिरा गांधी नहर, गंगनहर, माही बांध, देवास परियोजना जैसी योजनाएं प्राथमिकता पर।
-
सरकारी और निजी क्षेत्रों में 10 लाख रोजगार देने का संकल्प।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जल, चिकित्सा, शिक्षा, सिंचाई, पंचायतीराज, स्वायत्त शासन, विपणन और वन विभागों के अंतर्गत कई परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया गया, जिनमें शामिल हैं:
-
₹325 करोड़ के कार्य RSRDC के तहत
-
₹64.56 करोड़ स्वायत्त शासन विभाग के
-
₹13.10 करोड़ के पीडब्ल्यूडी कार्य
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंडी परिसर में अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण, पौधारोपण, प्रदर्शनी अवलोकन, और योजनाओं के लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड, चेक, ट्राईसाइकिल, स्कूटी भी वितरित की।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने एक स्थानीय दुकान पर चाय पीकर यूपीआई से डिजिटल भुगतान कर जनता को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रेरित किया।
समारोह में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, सांसद सीपी जोशी, विधायक श्रीचंद कृपलानी, अर्जुनलाल जीनगर, उदयलाल डांगी, गोपाल शर्मा, और मध्यप्रदेश के विधायकगण सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।