Edited By Sourabh Dubey, Updated: 23 Jul, 2025 08:19 PM

श्रावण मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी पर चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में मंगलवार को भगवान सांवरा सेठ का भंडार खोला गया। पहले दिन की गिनती में ₹7.15 करोड़ नकद चढ़ावा सामने आया है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक यह प्रारंभिक आंकड़ा है,...
चित्तौड़गढ़। श्रावण मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी पर चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में मंगलवार को भगवान सांवरा सेठ का भंडार खोला गया। पहले दिन की गिनती में ₹7.15 करोड़ नकद चढ़ावा सामने आया है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक यह प्रारंभिक आंकड़ा है, जबकि गणना का दूसरा चरण 25 जुलाई को होगा।
गणना के दौरान मंदिर परिसर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। पूरी प्रक्रिया CCTV कैमरों की निगरानी में पारदर्शिता से संपन्न हुई। गिनती में लगे कर्मचारी, अधिकारी और मंदिर मंडल के प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे।
इस बार एक गुमनाम श्रद्धालु द्वारा चढ़ाई गई अनोखी भेंट चर्चा का विषय रही। इस भक्त ने 500 ग्राम की चांदी की रिवॉल्वर, एक चांदी की गोली और दो चांदी की लहसुन मंदिर को भेंट की। इन वस्तुओं पर बारीक नक्काशी और कलात्मक डिजाइन की गई थी। श्रद्धालुओं के बीच इस भेंट की धार्मिक और प्रतीकात्मक व्याख्याएं भी हो रही हैं।
गणना शुरू होने से पहले भगवान सांवरा सेठ का गंगाजल, गोमूत्र और सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मंदिर मंडल के सदस्य, जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्री सांवलियाजी मंदिर में हर साल सावन के दौरान इस तरह भंडार खोला जाता है और भक्तों द्वारा चढ़ाई गई नकदी, आभूषण और अन्य वस्तुओं की गणना की जाती है।