कम दाम में लग्जरी सफर! बीकानेर रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी एसी स्लीपर बसें, यात्रियों को मिलेगा बड़ा आराम

Edited By Anil Jangid, Updated: 07 Jan, 2026 04:00 PM

luxury travel at affordable fares ac sleeper buses to join bikaner

बीकानेर। बीकानेर से यात्रा करने वाले रोडवेज यात्रियों के लिए राहत और सुविधा भरी खबर है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) यात्रियों को आधुनिक और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। बीकानेर रोडवेज आगार के...

बीकानेर। बीकानेर से यात्रा करने वाले रोडवेज यात्रियों के लिए राहत और सुविधा भरी खबर है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) यात्रियों को आधुनिक और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। बीकानेर रोडवेज आगार के बेड़े में जल्द ही एसी स्लीपर बसें शामिल की जाएंगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा अब निजी बसों जैसी लग्जरी सुविधाओं के साथ, लेकिन सरकारी दरों पर संभव हो सकेगी।

 

रोडवेज प्रबंधन ने बीकानेर आगार के लिए छह एसी स्लीपर-कम-सीटिंग बसों को शामिल करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इन बसों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं और इन्हें कॉन्ट्रेक्ट आधार पर संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही 20 साधारण बसों के लिए भी टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। नई बसों के जुड़ने से न केवल रोडवेज के बेड़े की संख्या बढ़ेगी, बल्कि संचालन क्षमता भी मजबूत होगी।

 

प्रस्तावित एसी स्लीपर बसों को बीकानेर से दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और उदयपुर जैसे प्रमुख और व्यस्त रूटों पर चलाने की योजना है। इन रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण एसी स्लीपर बसों की मांग लंबे समय से की जा रही थी। रोडवेज अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से यात्रियों का भरोसा रोडवेज पर और बढ़ेगा तथा निगम की छवि भी सुदृढ़ होगी।

 

रोडवेज प्रबंधक इंद्रा गोदारा ने बताया कि वर्तमान में बीकानेर आगार के पास 58 निगम की बसें हैं, जबकि 29 बसें अनुबंध के आधार पर संचालित की जा रही हैं। हाल ही में 10 अनुबंधित गाड़ियों का टेंडर हो चुका है, जो इसी महीने आगार को मिल जाएंगी। इनमें पांच बसें 3×2 एक्सप्रेस श्रेणी की होंगी, जबकि शेष 2×2 स्टार लाइन बसें होंगी।

 

इसके अतिरिक्त 34 और बसों के लिए टेंडर जारी किए गए हैं, जो आगामी महीनों में बेड़े में शामिल होंगी। इनमें 20 बसें 3×2, आठ बसें 2×2 नॉन-एसी स्टार लाइन कैटेगरी की होंगी। साथ ही चार बसें 2×1 नॉन-एसी स्लीपर होंगी, जिनमें नीचे सीटिंग और ऊपर स्लीपर की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जो यात्रियों के लिए काफी आरामदायक साबित होंगी।

 

हालांकि रोडवेज में चालक और परिचालकों की कमी एक चुनौती बनी हुई है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने सिविल डिफेंस के चालक और परिचालकों को रोडवेज में सेवाएं देने की अनुमति दी है। हाल ही में कलेक्ट्रेट स्तर पर सिविल डिफेंस में नई भर्ती हुई है। जिला प्रशासन से समन्वय कर इसी महीने इन चालकों और परिचालकों को रोडवेज में तैनात किए जाने की संभावना है।

 

कुल मिलाकर, बीकानेर रोडवेज की यह पहल यात्रियों को किफायती दरों पर आरामदायक और सुरक्षित सफर का नया अनुभव देने वाली साबित होगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!