Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 18 Aug, 2025 09:17 AM

भीलवाड़ा | राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा उपखंड कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण, पर्यटन, और महिला एवं बाल विकास विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की ।
भीलवाड़ा | राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा उपखंड कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण, पर्यटन, और महिला एवं बाल विकास विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की । बैठक में उन्होंने तीनों विभागों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
समीक्षा बैठक के बाद, उप मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की सीआरआईएफ योजना के तहत स्वीकृत NH-18 कवलियास से धनोप केरोट सड़क (किमी 0/0 से 18/700) का निरीक्षण किया, जिसकी लागत ₹2805 करोड़ है। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांचने के लिए कवलियास गांव में बनी सीमेंट कंक्रीट (CC) सड़क के कोर कटवाए। प्रारंभिक जांच में गुणवत्ता सही पाई गई, जबकि उच्च स्तरीय जांच के लिए कोर सैंपल भेजे गए हैं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी विकास परियोजनाओं में पारदर्शिता और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनहित के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।