भीलवाड़ा में सहकार एवं रोजगार उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 17 Jul, 2025 08:56 PM

co operation and employment festival program was organized in bhilwara

भीलवाड़ा । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में गुरूवार को जयपुर जिले के दादिया ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ।

भीलवाड़ा । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में गुरूवार को जयपुर जिले के दादिया ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के नगर निगम सभागार से किया गया। जिला मुख्यालय से कार्यक्रम में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी, उप रजिस्ट्रार अरविंद ओझा, अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी आशुतोष मेहता, मुख्य प्रबंधक नीरज शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पवन ननकानी, सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री शाह ने ‘सहकार से समृद्धि’ के संकल्प की सिद्धि की दिशा में प्रदेश को सहकारिता के क्षेत्र में बड़ी सौगातें दी, जिससे किसान, गरीब, महिला सहित विभिन्न वर्गों के आर्थिक सशक्तीकरण को गति मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चैक वितरण किया। मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार उत्सवों के माध्यम से निरंतर नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के 54, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 40, चिकित्सा शिक्षा विभाग के 10, कॉलेज शिक्षा विभाग के 10, आयुर्वेद के 22, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के 05, नगर निगम के 03, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के 4, पुलिस के 2 व सहकारिता, पीएचईडी व सांख्यिकी विभाग के एक-एक नवनियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला कलक्टर ने नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हें शुभकामनाएं दी। जिला कलक्टर ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत जिले के 6 लाभार्थियों को एक-एक लाख रूपये की राशि के ब्याज मुक्त ऋण का चैक सौंपा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!