भरतपुर में राजकीय सम्मान के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवाड़ी को अंतिम विदाई

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 03 Oct, 2025 08:28 PM

former assembly speaker girraj prasad tiwari given final farewell

राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवाड़ी को बयाना के बिड्यारी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य नेता शामिल हुए।

भरतपुर | राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वयोवृद्ध नेता गिर्राज प्रसाद तिवाड़ी को शुक्रवार को उनके पैतृक गांव बिड्यारी, बयाना में अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर के माध्यम से बयाना पहुंचे और स्वर्गीय तिवाड़ी की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

इस दौरान मुख्यमंत्री और राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन के साथ-साथ वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, बयाना विधायक ऋतु बनावत, जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, पूर्व सांसद रंजीता कोली, पूर्व सांसद पंडित रामकिशन, डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी, व्यापारी संगठन अध्यक्ष संजीव गुप्ता, दिनेश सूपा, गिरधारी तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय लोग और विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। स्वर्गीय तिवाड़ी की अंतिम यात्रा में उनकी पार्थिव देह को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुखाग्नि दी गई।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!