बारां में शहीद की प्रतिमा से लिपटकर रो पड़ी वीरांगना

Edited By Anil Jangid, Updated: 31 Dec, 2025 06:42 PM

martyr s statue evokes emotions as widow weeps in baran

बारां। शहीद राजमल मीणा के बलिदान दिवस पर बुधवार को उस समय भावुक क्षण हो गए जब वीरांगना कमलेश देवी शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय एकाएक स्वयं पर काबू खोते हुए प्रतिमा से लिपटकर रो पड़ी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने शहीद...

बारां। शहीद राजमल मीणा के बलिदान दिवस पर बुधवार को उस समय भावुक क्षण हो गए जब वीरांगना कमलेश देवी शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय एकाएक स्वयं पर काबू खोते हुए प्रतिमा से लिपटकर रो पड़ी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने शहीद की कुर्बानी को शिद्दत से याद करते हुए कृतज्ञता प्रकट की।

 

शहीद राजमल मीणा राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर स्थित उद्यान में शहीद के बलिदान दिवस पर उनके सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई।

 

और ये भी पढ़े

    इस दौरान फर्स्ट बटालियन जंगी पलटन व 22 ग्रेनेडियर बटालियन सेना के जवानों ने कर्नल रविन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शहीद राजमल मीणा की प्रतिमा पर पुष्पचक्र व पुष्पांजलि अर्पित किए। जिला सैनिक कल्याण परिषद कोटा की ओर से भी पुष्पचक्र अर्पित किया गया। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को सलामी भी दी। साथ ही शहीद की वीरांगना कमलेश मीणा को सम्मान प्रदान किया गया।

     

    कार्यक्रम में विधायक राधेश्याम बैरवा ने शहीद राजमल मीणा के बलिदान दिवस पर प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि शहीद की वीरता, समर्पण और बलिदान हम सभी गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा, आज हम यहां एक ऐसे वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिनका नाम हमारे दिलों में हमेशा के लिए अंकित रहेगा। 

     

    किशनगंज विधायक ललित मीणा ने कहा कि शहीद राजमल मीणा ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर सच्चे मायनों में हमें देश भक्ति का संदेश दिया है। बारां जिले में भी युवाओं को आगे आकर सेना में अपनी सेवाएं देना चाहिए और अपने अदम्य साहस से देश के अंदर और बाहर वीरता का परिचय देना चाहिए। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवरलाल जनागल, एएसपी राजेश चौधरी, सूबेदार सोमनाथ मांन्द्रे व धर्मेन्द्र सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सैनिक, पुलिस जवान व आमजन उपस्थित थे।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!