टोंक में पांच लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Edited By Anil Jangid, Updated: 24 Jan, 2026 05:16 PM

two drug smugglers arrested with smack worth five lakh rupees in tonk

टोंक। टोंक में जिला स्पेशल टीम (DST) ने कोतवाली थाना क्षेत्र में 5 लाख रुपए कीमत की 23 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके द्वारा परिवहन में इस्तेमाल की जा रही फोर्ड फीगो कार और दो मोबाइल...

टोंक। टोंक में जिला स्पेशल टीम (DST) ने कोतवाली थाना क्षेत्र में 5 लाख रुपए कीमत की 23 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके द्वारा परिवहन में इस्तेमाल की जा रही फोर्ड फीगो कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

 

टोंक में अब तक एक साल में 89 मामलों में कार्रवाई कर 218 किलो गांजा और 514 किलो डोडा चूरा जब्त किया जा चुका है। जिसकी कीमत ₹4.25 करोड़ है।

 

टोंक जिला स्पेशल टीम प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि ASP रतनलाल भार्गव के निर्देशन और DSP मृत्युंजय मिश्रा के सुपरविजन में शुक्रवार शाम को की गई। DST को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ईदगाह रोड के पास स्मैक की खरीद-फरोख्त की जा रही है। सूचना पर टीम ने मौके पर दबिश दी।

 

छापेमारी के दौरान फोर्ड फीगो कार को रोककर तलाशी ली गई। कार सवार दोनों व्यक्ति संभावित रूप से स्मैक की सप्लाई के लिए जा रहे थे। तलाशी में उनके कब्जे से 23 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई।

 

पुलिस ने मौके से चितरंजन (43) पुत्र छोगालाल गुर्जर, निवासी आदर्श नगर, (मालपुरा थाना क्षेत्र), मुकेश सैनी (33) पुत्र गोगाराम सैनी, निवासी मालियों की ढाणी, डिग्गी थाना क्षेत्र को डिटेन कर कोतवाली थाने लाया। बाद में कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

 

यह अभियान चलाते हुए 89 प्रकरणों में 218 किलो गांजा, 4.5 किलो अफीम और 514 किलो डोडा चूरा जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4.25 करोड़ रुपए आंकी गई। सबसे ज्यादा कार्रवाई मेहंदवास थाना क्षेत्र में हुई, जहां 14 मामलों में 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा कोतवाली टोंक में 9 मामलों में 12, दूनी थाना में 6 मामलों में 15, पुरानी टोंक में 6 प्रकरणों में 8 और सदर टोंक में 6 मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!