14 फरवरी को जारी होगी टोंक जिले की अंतिम मतदाता सूची, मैपिंग नहीं होने पर मांगे जा रहे दस्तावेज

Edited By Anil Jangid, Updated: 08 Jan, 2026 06:01 PM

tonk to publish final voter list on february 14

टोंक। टोंक जिले के विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आगामी 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इसे लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिन मतदाताओं की पुरानी मतदाता सूची से मैपिंग नहीं हो पाई है, उन्हें नोटिस जारी कर आवश्यक...

टोंक। टोंक जिले के विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आगामी 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इसे लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिन मतदाताओं की पुरानी मतदाता सूची से मैपिंग नहीं हो पाई है, उन्हें नोटिस जारी कर आवश्यक दस्तावेज जमा कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है, ताकि उनका नाम अंतिम सूची में शामिल किया जा सके।

 

जिले में वर्तमान में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को आयोग द्वारा नियुक्त रोल पर्यवेक्षक एवं संभागीय आयुक्त अजमेर, शक्ति सिंह राठौड़ ने टोंक जिले का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टर कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और जिले के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मतदाता सूची से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

गौरतलब है कि जिले के विधानसभा क्षेत्रों की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसंबर 2025 को किया गया था। इस प्रारूप सूची में कुल 10 लाख 61 हजार 950 मतदाताओं के नाम शामिल किए गए थे। हालांकि, गहन पुनरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि जिले में 13 हजार 156 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी वर्ष 2002 की गहन पुनरीक्षण वाली मतदाता सूची से स्वयं की मैपिंग नहीं हो पाई है। ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी कर सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है।

 

निर्वाचन विभाग के अनुसार इन सभी नोटिसों का निस्तारण 7 फरवरी 2026 तक किया जाना है। संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने संबंधित मतदाताओं से अपील की है कि वे नोटिस जारी करने वाले अधिकारी के समक्ष निर्धारित तिथि तक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करें, जिससे उनके नाम अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में जोड़े जा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय पर दस्तावेज जमा नहीं कराने की स्थिति में नाम अंतिम सूची से बाहर रह सकता है।

 

मतदाता सूची के संबंध में 15 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं। इसके बाद सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 14 फरवरी को किया जाएगा।

 

प्रारूप मतदाता सूची के आंकड़ों पर नजर डालें तो टोंक विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 28 हजार 413 नाम सूची से बाहर हुए हैं। इनमें 11 हजार 507 पुरुष और 16 हजार 905 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, सबसे कम नाम मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में बाहर हुए हैं। मालपुरा में 11 हजार 137 पुरुष और 7 हजार 321 महिलाओं के नाम हटाए गए हैं। इसके अलावा मृत्यु के कारण मालपुरा में 3 हजार 552, निवाई में 4 हजार 467, टोंक में 6 हजार 400 और देवली-उनियारा में 4 हजार 591 नाम काटे गए हैं।

 

निर्वाचन विभाग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपने नाम की जांच कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!