श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी: श्रीगंगानगर से पुरी तक सीधी साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 18 Aug, 2025 03:28 PM

direct weekly train service started from sri ganganagar to puri

भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब श्रीगंगानगर से पुरी के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो गई है।

भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब श्रीगंगानगर से पुरी के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। इस नई रेल सेवा का शुभारंभ रविवार को हुआ, जब गाड़ी संख्या 20471 को दोपहर 2:10 बजे श्रीगंगानगर स्टेशन से रवाना किया गया। इस मौके पर स्टेशन पर मौजूद श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक इस नई रेल सेवा का स्वागत किया। 

ट्रेन का टाइम-टेबल

श्रीगंगानगर से रवाना: हर रविवार दोपहर 2:10 बजे

पुरी आगमन: मंगलवार सुबह 9:30 बजे

और ये भी पढ़े

    वापसी (गाड़ी संख्या 20472): बुधवार सुबह 6:35 बजे पुरी से रवाना, गुरुवार/शुक्रवार रात 2:05 बजे श्रीगंगानगर आगमन

    प्रमुख ठहराव

    यह ट्रेन श्रीगंगानगर से पुरी तक के मार्ग में बीकानेर, नागौर, जयपुर, सवाई माधोपुर, गुना, कटनी, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी।

    धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

    ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी  ने बताया कि इस सीधी ट्रेन सेवा से श्रद्धालुओं की यात्रा और भी आसान होगी। साथ ही, राजस्थान से ओडिशा तक धार्मिक पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा। अब श्रद्धालु श्रीगंगानगर से पुरी तक सीधे भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन के लिए सुविधाजनक रेल सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!