गुजरात बॉर्डर पर हड़कंप: सिरोही पुलिस ने दबोचे शराब सप्लायर, लग्ज़री गाड़ियां जब्त

Edited By Kailash Singh, Updated: 22 Aug, 2025 02:52 PM

sirohi police caught liquor suppliers seized luxury cars

सिरोही पुलिस ने अवैध शराब सप्लायरों पर बड़ी कार्रवाई की है। मंडार थाना पुलिस ने गुजरात बॉर्डर मेथीपुरा के पास दबिश देकर दो लग्ज़री गाड़ियां और एक इनोवा कार एस्कॉर्ट वाहन को पकड़ा ह

सिरोही। सिरोही पुलिस ने अवैध शराब सप्लायरों पर बड़ी कार्रवाई की है। मंडार थाना पुलिस ने गुजरात बॉर्डर मेथीपुरा के पास दबिश देकर दो लग्ज़री गाड़ियां और एक इनोवा कार एस्कॉर्ट वाहन को पकड़ा है। इनमें से भारी मात्रा में 146 कार्टून अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई है। पूरी कार्रवाई थानाधिकारी रविंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में हुई।

ऐसे हुई पूरी कार्रवाई मचा हड़कंप

यह कार्रवाई 21 अगस्त 2025 को, सिरोही ज़िले के गुजरात सीमा सरहद मेथीपुरा इलाके में हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप गुजरात ले जाई जा रही है। सूचना पर मंडार थाना पुलिस ने नाकाबंदी की। देर रात तीन लग्ज़री वाहन तेज़ रफ़्तार से पहुंचे और बैरिकेड तोड़कर भागे। पुलिस टीम ने पीछा किया। गुजरात सीमा के पास दो गाड़ियां खेतों की बाड़ में फँस गईं। पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोच लिया, जबकि अन्य चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

एसपी ने निर्देश पर मंडार पुलिस का एक्शन

यह कार्रवाई सिरोही SP डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन में, मंडार थाना अधिकारी रविन्द्रपाल सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में की गई। तस्करों पर लगातर नकेल कसी जा रहीं है। अवैध शराब तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के मूड में पुलिस दिख रहीं है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में आरोपी महेश सिंह (27 वर्ष), पुत्र सामत सिंह, जाति सोलंकी राजपूत, निवासी झाबड़िया, थाना डीसा, ज़िला बनासकांठा गुजरात, और निकूल सिंह (22 वर्ष), पुत्र रमेश सिंह, जाति सोलंकी राजपूत, निवासी कम्बोई, ज़िला बनासकांठा गुजरात को गिरफ्तार कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस अब हर एंगल से जांच में जुट गई है आखिर यह शराब कहां से किसके कहने पर भरी गई थी ओर गुजरात में कहां सप्लाई देनी थी। साथ ही यह तस्करी का सिलसिला कब से चल रहा था।

आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई शराब

पुलिस ने 146 कार्टून अंग्रेजी शराब और बीयर, बिना नंबर की किआ सेल्टोस कार और दो इनोवा कार को जब्त कर दिया है।

क्यों खास है ये कार्रवाई?

राजस्थान सीमा से सीमा से गुजरात की तरफ लगातार शराब तस्करी की खबरें आती रहती हैं। पुलिस ने साफ किया है कि अवैध शराब तस्करी और सप्लायरों के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!