Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 13 Aug, 2025 03:34 PM

जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई ने सीकर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना, समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता खुमाराम के लिए उसके दलाल कमल कुमार कुमावत (प्राइवेट व्यक्ति) को 60 हजार रुपये और उसी...
जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई ने सीकर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना, समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता खुमाराम के लिए उसके दलाल कमल कुमार कुमावत (प्राइवेट व्यक्ति) को 60 हजार रुपये और उसी कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी-प्रथम रामचंद्र को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी की फर्म द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवास, सीकर में करवाए गए कमरों के निर्माण के 27 लाख रुपये के बकाया बिल पास करने के बदले सहायक अभियंता 60 हजार रुपये और सहायक लेखाधिकारी 45 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
शिकायत की पुष्टि के बाद, एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिहाग के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक राजकुमार शर्मा और टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान सहायक अभियंता के कहने पर उसके दलाल कमल कुमार को 60 हजार और सहायक लेखाधिकारी रामचंद्र को 40 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया गया।
सहायक अभियंता खुमाराम एसीबी कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।