Edited By Anil Jangid, Updated: 02 Jan, 2026 04:44 PM

सवाई माधोपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एंव वायनाड सांसद प्रियंका गाँधी वाड्रा चार दिवसीय रणथंभौर के निजी दौरे के चौथे दिन आज परिवार सहित दिल्ली के लिये रवाना हो गई। प्रियंका गाँधी वाड्रा का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच रणथंभौर के होटल शेरबाग से...
सवाई माधोपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एंव वायनाड सांसद प्रियंका गाँधी वाड्रा चार दिवसीय रणथंभौर के निजी दौरे के चौथे दिन आज परिवार सहित दिल्ली के लिये रवाना हो गई। प्रियंका गाँधी वाड्रा का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच रणथंभौर के होटल शेरबाग से रवाना हुआ और दिल्ली के लिए निकल गया, प्रियंका गांधी वाड्रा के दिल्ली रवाना होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
प्रियंका गाँधी वाड्रा 30 दिसम्बर को परिवार सहित रणथंभौर के निजी दौर पर आई थी, उनके साथ कॉंग्रेस नेता राहुल गाँधी, पति रॉबर्ड वाड्रा, बेटा रेहान व बेटे की मंगेतर अविवा बेग और बेटी मिराया सहित करीबी रिश्तेदार और दोस्तो के साथ रणथम्भौर आई थी। प्रियंका और राहुल गांधी का यह निजी दौरा इस बार रेहान वाड्रा और अविवा बेग की सगाई को लेकर खासा चर्चा में रहा, लेकिन गाँधी वाड्रा परिवार के किसी भी सदस्य ने इसकी पुष्टि नही की।
प्रियंका गाँधी वाड्रा और राहुल गाँधी ने 31st का जश्न परिवार सहित रणथंभौर के होटल शेरबाग में मनाया, 31st के सेलिब्रेट करने के बाद नए साल के पहले दिन एक जनवरी को अल सुबह राहुल गाँधी रणथंभौर से दिल्ली चले गये, लेकिन प्रियंका गाँधी वाड्रा अपने परिवार के साथ रणथंभौर में ही ठहरी रहे और इस दौरान प्रियंका ने नये साल के पहले दिन अपने पति रॉबर्ड वाड्रा, बेटे रेहान वाड्रा बेटी मिराया ओर बेटे की मंगेतर अविवा बेग सहित अपने अन्य दोस्तो के साथ शाम की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलिया देखी।
टाईगर सफारी के दौरान नेशनल पार्क के जोन नम्बर तीन में प्रियंका गाँधी व उसके परिवार के पर्यटक वाहनों के सामने बाघिन रिद्धि टी 124 की मादा शावक ने खूब अठखेलियां की, गाड़ी के सामने टाईगर को देख प्रियंका व उसके परिजन खासा रोमांचित नजर आए, प्रियंका के जंगक सफारी के दौरान कुछ लोगो ने वीडियो बना लिये जो अव सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे है। नये साल के पहले दिन टाईगर सफारी का लुफ्त उठाने के बाद आज प्रियंका गाँधी वाड्रा अपने परिवार के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गई।