राजसमंद: कुंभलगढ़ के कनूजा में विकास के बड़े दावे फेल, बच्चे रस्सी के सहारे नाला पार कर पहुंच रहे स्कूल

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 22 Jul, 2025 12:20 PM

rajsamand big claims of development fail in kanuja of kumbhalgarh

राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ स्थित कनूजा पंचायत में 'विकास के बड़े दावे'आज पूरी तरह से फेल होते दिखाई दे रहे हैं। यहां की एक भयावह तस्वीर सामने आई है, जहां स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर, रस्सी के सहारे उफनते नाले को पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं। यह...

राजसमंद | राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ स्थित कनूजा पंचायत में 'विकास के बड़े दावे'आज पूरी तरह से फेल होते दिखाई दे रहे हैं। यहां की एक भयावह तस्वीर सामने आई है, जहां स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर, रस्सी के सहारे उफनते नाले को पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं। यह दृश्य चुनाव में किए गए वादों और जमीनी हकीकत के बीच के अंतर को साफ उजागर कर रहा है। वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि बारिश के कारण नाले में तेज बहाव होने पर भी, छोटे-छोटे बच्चे एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए एक मोटी रस्सी का सहारा ले रहे हैं। ग्रामीण एक ओर से रस्सी को पकड़े हुए हैं और बच्चे उसके सहारे खुद को खींचते हुए या बड़ों की मदद से नाला पार कर रहे हैं। यह स्थिति दर्शाती है कि विद्यालय तक पहुंचने के लिए कोई सुरक्षित सड़क या पुलिया नहीं है, जिससे बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों दांव पर हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह उनकी वर्षों पुरानी समस्या है, लेकिन 'जनता का काम' क्यों नहीं हो रहा, इसका कोई जवाब नहीं। विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाले नेता और संबंधित विभाग इस गंभीर मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं। ग्रामीणों में आक्रोश है कि चुनाव में किए गए वादे अब केवल जुमले साबित हो रहे हैं। गांव वालों ने अपनी परेशानी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सड़क बनाने और सुरक्षित पुलिया निर्माण की भावुक अपील की है। अब देखना यह है कि रस्सी के सहारे स्कूल जाने वाले इन मासूम बच्चों की दर्दनाक तस्वीरें 'विभाग' और 'व्हाइट कॉलर नेताओं' की अंतरात्मा को झकझोर पाती हैं या ये लोग इसी तरह परेशान होते रहेंगे। यह घटना निश्चित रूप से स्थानीय नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की 'पोल खोलने वाली' है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!