राजसमंद में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला

Edited By Kailash Singh, Updated: 24 Jun, 2025 03:45 PM

deadly attack on forest department team in rajsamand

फूटा देवल परशुराम महादेव क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हुए हमले ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों पर जेसीबी चालक ने न केवल हमला किया, बल्कि जान से मारने की कोशिश भी की। घटना...

राजसमंद, 24 जून (ब्यूरो): फूटा देवल परशुराम महादेव क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हुए हमले ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों पर जेसीबी चालक ने न केवल हमला किया, बल्कि जान से मारने की कोशिश भी की। घटना के बाद आरोपी जेसीबी सहित मौके से फरार हो गया है। वन संरक्षक (DFO) कस्तूरी प्रशांत सुळे के अनुसार, विभाग को जानकारी मिली थी कि राणा कंकर रेस्ट हाउस के पास फूटा देवल क्षेत्र में एक जेसीबी से वन क्षेत्र की दीवार को तोड़ा जा रहा है। सूचना मिलते ही रेंजर और फॉरेस्टर सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध कार्य को रोकने की कोशिश की।
हमलावर हुआ जेसीबी चालक
टीम की कार्रवाई से बौखलाए जेसीबी चालक ने कर्मचारियों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद उसने सरकारी जिप्सी वाहन को जेसीबी से टक्कर मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं, उसने वनकर्मियों को कुचलने की नीयत से जेसीबी दौड़ा दी, जिससे उन्हें जान बचाने के लिए भागना पड़ा। घटना की जानकारी तुरंत केलवाड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी जेसीबी लेकर भाग चुका था। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!