रक्षाबंधन को महिलाएं बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा, महिलाओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का तोहफा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 18 Aug, 2024 04:46 PM

women will be able to travel free in buses on rakshabandhan

प्रदेश में हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन को महिलाएं रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोडवेज बसों में फ्री यात्रा को लेकर घोषणा की है । आज रात 12 बजे से अगले 24 घंटों तक महिलाओं की यात्रा रोडवेज बसों में फ्री...

जयपुर, 18 अगस्त 2024 । प्रदेश में हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन को महिलाएं रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोडवेज बसों में फ्री यात्रा को लेकर घोषणा की है । आज रात 12 बजे से अगले 24 घंटों तक महिलाओं की यात्रा रोडवेज बसों में फ्री होंगी । फ्री यात्रा की सुविधा आज रात 12 बजे के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क शुरू हो जाएगी। हालांकि फ्री यात्रा की सुविधा एसी, वॉल्वो और ऑल इंडिया परमिट की बसों में लागू नहीं होगी ।

राज्य की सीमा में बस कंडक्टर फ्री टिकट करेंगे जारी 
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के आदेश के मुताबिक प्रदेशभर में कंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक मशीन से सभी महिलाओं को मुफ्त टिकट जारी करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक मशीन नहीं होने की स्थिति में कंडक्टर को फ्री टिकट बुक कर यात्रा की तारीख नोट करना जरूरी है। खास बात ये है कि महिलाएं यात्रा के लिए पहले से रिजर्वेशन भी करवा सकती है। वही ये जो टिकट है केवल 24 घंटे तक मान्य होगी । ऐसे में महिलाएं सोमवार रात 12 बजे तक ही यात्रा कर सकेंगी । 

पिछली बार 7 लाख बहनों ने की थी मुफ्त में यात्रा 
पिछले साल रक्षाबंधन पर राजस्थान में करीब 7 लाख बहनों ने मुफ्त में रोडवेज बसों में यात्रा की थी । आदेश में कहा गया, "19 अगस्त 2014 को राजस्थान की सभी महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगग की राज्य की सीमा में संचालित सभी श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वोल्वों और भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में फ्री यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है । 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!