सिरोही में ग्रामीणों ने जेजेएम योजना में लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बोले-वसुंधरा राजे की बात एकदम सही...!

Edited By Ishika Jain, Updated: 18 Apr, 2025 05:30 PM

villagers in sirohi allege corruption in jjm scheme

राजस्थान के सिरोही जिले में जेजेएम योजना के तहत पानी की पाइप लाइन बिछानें के कार्यों में गंभीर अनियमितता व लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे है। ग्रामीणों ने इस योजना के तहत हो रहे कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल...

सिरोही : राजस्थान के सिरोही जिले में जेजेएम योजना के तहत पानी की पाइप लाइन बिछानें के कार्यों में गंभीर अनियमितता व लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे है। ग्रामीणों ने इस योजना के तहत हो रहे कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कार्य तय मापदण्डों को दरकिनार करके करवाए गए है। ग्रामीणों ने आरोप लगाए है कि जिम्मेदार महकमा पूरे मामलें पर आंखें मूंद करके यह सब देख रहा है। जहां ठेकदारों नें सीसी रोड़ खोद दिए। पानी की पाइप लाइने भी बिछा दी। लेकिन खड्डों को ठीक करना वे भूल गए, जिसके चलते अब हालात यह हो गए है कि क्षेत्र के ग्रामीण का जीना मुश्किल हों गया है। यह खड्ढे दिनों दिन हादसों का सबब बने हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि वे जिम्मेदारों को कई बार समस्या से अगवत करवा चुके है, मगर उसके बाद भी सिरोही जिले के कई गाँवो में हालात बद से बद्तर है। 

वाडा गांव में हालात हुए बदहाल, ग्रामीणों में आक्रोश

जिले के वाडा गाँव के निवासी जितेंद्र सिंह ने JJM के हों रहें कार्यों पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सही बोल रहीं है, जल जीवन मिशन योजना में पूरा भ्रष्टाचार है, उनकी बात एकदम सत्य है। नीचे से लगाकर ऊपर तक सबका कमीशन फिक्स है। उन्होंने कहा कि बीस दिन पहले भी गाँव कि मुख्य सड़क मार्ग पर खोदे गए खड्डों की समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों व ठेकदार को अगवत करवाया था, मगर आज दिन तक खड्डे ठीक नहीं हुए। दो दिन पूर्व एक बालिका की गाँव में डेथ हो गई थी। जिसे हॉस्पिटल लेकर जाने के लिए घर से कंधों पर उठाकर लाना पडा। वजह केवल जगह-जगह खोदे गए खड्डों के कारण कोई वाहन आ नहीं सकता था। 

वाडा निवासी ग्रामीण कैलाश कुमार डांगी बताते है कि करीब बीस दिन पूर्व गाँव में पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम किया था। परन्तु उसके बाद खोदे गये खड्डो को अभी तक ठेकदार द्वारा ठीक नहीं किया गया। जिसकी वजह से वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार हो रहे है। पास में स्कूल है इसलिए बच्चे और टीचर भी अक्सर इसी सड़क मार्ग से गुजरते है। शायद प्रशासन को किसी बड़े हादसें का इंतजार है। जबकि यह रोहिड़ा से आबूरोड़ जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग भी है। जहां अक़्सर कई वाहन गुजरते है।

और ये भी पढ़े

    वहीं मौके पर मौजूद सीनियर इंजीनियर देवेंद्र कुमार का कहना है कि एक दो दिन में कार्य शुरू कर ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मजदूर नहीं मिलने कि वजह से देरी हुई है। अब जल्द काम शुरू कर ठीक कर देंगे। वहीं बतीसा बांध प्रोजेक्ट के एक्सईएन गजानंद प्रजापति का कहना है ठेकदार को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए है। जल्द समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Gujarat Titans

      189/2

      18.0

      Delhi Capitals

      203/8

      20.0

      Gujarat Titans need 15 runs to win from 2.0 overs

      RR 10.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!