सिरोही हवाई पट्टी पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को दिखाए काले झंडे

Edited By Anil Jangid, Updated: 19 Dec, 2025 03:09 PM

nsui protests with black flags to premchand bairwa in sirohi

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के सिरोही आगमन के दौरान गुरुवार को राजनीतिक माहौल उस समय गरमा गया, जब एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराया। जयपुर से सिरोही होते हुए जालौर जिले के भीनमाल जाने के दौरान डिप्टी...

सिरोही। राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के सिरोही आगमन के दौरान गुरुवार को राजनीतिक माहौल उस समय गरमा गया, जब एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराया। जयपुर से सिरोही होते हुए जालौर जिले के भीनमाल जाने के दौरान डिप्टी सीएम विशेष चार्टर्ड प्लेन से सिरोही हवाई पट्टी पहुंचे थे। हवाई पट्टी से बाहर निकलते ही पहले से मौजूद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। मीडिया नें प्रदेश में विधायक मद के कथित घोटाले को लेकर सवाल पूछा तो स्वयं डिप्टी सीएम इस मुद्दे पर खामोश दिखे और कोई जवाब नहीं दिया। 

NSUI नें दिखाये काले झंडे
पुलिस द्वारा NSUI के छात्रों कों ज्ञापन नहीं देने दिया, जिससे वो भड़क उठे और विरोध में काले झंडे दिखाकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया। NSUI के छात्रों ने आरोप लगाया कि जनता के सवालों से बचने के लिए सरकार के शीर्ष नेता जवाब देने से कतरा रहे हैं।

भारी पुलिस जाप्ते के बीच प्रदर्शन
हवाई पट्टी पर पहले से तैनात भारी पुलिस बल ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। जैसे ही नारेबाजी तेज हुई, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलते हुए सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया। इसके बावजूद एनएसयूआई कार्यकर्ता जोश के साथ नारे लगाते रहे। कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन किसी प्रकार की बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।

राष्ट्रीय संयोजक नरुका के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन
यह प्रदर्शन एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक दशरथ सिंह नरूका के नेतृत्व में किया गया। उनके साथ वनपाल सिंह, पदमपाल सिंह, भूपेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाये, और जमकर नारेबाजी की।

और ये भी पढ़े

    सवालों से बचते नजर आए डिप्टी सीएम
    हवाई पट्टी पर मौजूद पत्रकारों ने जब डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा से विधायक मद के कथित घोटाले को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा कि वे निजी कार्यक्रम में आए हैं और इस विषय पर कुछ नहीं कहेंगे। इसके बाद वे सुरक्षा घेरे में सीधे वाहन तक पहुंचे।

    भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
    प्रदर्शन से पहले डिप्टी सीएम का सिरोही जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित भाजपा के स्थानीय नेताओं ने हवाई पट्टी पर औपचारिक स्वागत किया। उनके साथ सहकारिता मंत्री गौतम दक, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी और भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी भी मौजूद रहे। कुछ समय रुकने के बाद डिप्टी सीएम का काफिला जालौर जिले के भीनमाल के लिए रवाना हो गया।

    प्रदर्शनकारियों पर दर्ज हुआ मामला
    डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। कोतवाली थाना पुलिस ने हवाई पट्टी पर प्रदर्शन करने वाले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाने के एक उपनिरीक्षक की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई।

    बीएनएस की धाराओं में एफआईआर
    पुलिस ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक दशरथ सिंह नरूका, वनपाल सिंह, पदमपाल सिंह, भूपेंद्र कुमार सहित करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 189(2), 132 और 223 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि हवाई पट्टी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में बिना अनुमति प्रदर्शन कर कानून व्यवस्था बाधित करने का प्रयास किया गया।

    राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज
    इस घटनाक्रम के बाद सिरोही जिले के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। एक ओर जहां कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन सरकार को घेरने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!