Edited By Chandra Prakash, Updated: 22 Nov, 2024 03:11 PM
केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी तीन दिन के जैसलमेर दौरे पर रहे । उन्होंने जैसलमेर जिले की विकट भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए जिले के विभिन्न हिस्सों का दौरा करके पेयजल संबंधी समस्याओं का गहन निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा...
जोधपुर, 22 नवंबर 2024 । केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी तीन दिन के जैसलमेर दौरे पर रहे । उन्होंने जैसलमेर जिले की विकट भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए जिले के विभिन्न हिस्सों का दौरा करके पेयजल संबंधी समस्याओं का गहन निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
उन्होंने अमरसागर, मूलसागर,रूपसी तथा फतेहगढ़ क्षेत्र का दौरा कर जल जीवन मिशन के तहत धरातल पर जाकर क्रियान्विति की समीक्षा की। केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री ने शुक्रवार को जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कि वे जल जीवन मिशन के कार्य को गति प्रदान करें और यह सुनिश्चित करें कि हर घर तक नल के कनेक्शन हो और उन्हें पीने का पानी मिलें।
सौर ऊर्जा से विद्युत कनेक्शन के प्रस्ताव भी तैयार करें- डॉ. राजभूषण चौधरी
वहीं उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को सीमान्त एवं दुरस्थ गांवों में जहां बिजली पहुंचाने पर बहुत अधिक खर्चा आता है, वहां पर सौर ऊर्जा से विद्युत कनेक्शन के प्रस्ताव भी तैयार करें, ताकि हम उन दुरस्त गांवों तक लोगों को कम खर्चे में बिजली दे सकें।
वहीं पंजाब केसरी से बातचीत में उन्होंने जल जीवन मिशन योजना में कथित घोटाले को लेकर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने नल लगाया तो पाइप नहीं है, अभी तक वहां पर पानी नहीं पहुंच पाया है। पूर्व सरकार में हुए घोटाले के आरोपियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।