केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने छात्रसंघ चुनाव का किया समर्थन, सरकार से कर दी ये अपील !

Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Aug, 2024 02:19 PM

union minister gajendra singh shekhawat supported the student union elections

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे हैं । जोधपुर के सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आमजन से मुलाकात करते हुए उनकी जन समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण को लेकर तुरंत...

जोधपुर, 4 अगस्त 2024 । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे हैं । जोधपुर के सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आमजन से मुलाकात करते हुए उनकी जन समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण को लेकर तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया । इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनाव जरूरी है ।  

इस पाठशाला से सीख कर लोकतंत्र में निभाई भागीदारी- गजेंद्र सिंह शेखावत  
उन्होंने कहा कि मैं तो उसी मार्ग से आता हूं और अगर हम नजर उठा कर देखें तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर रविंद्र सिंह भाटी तक पूरी लंबी श्रृंखला हैं । जोधपुर विश्वविद्यालय के अनुक्रम में बात करूं, तो कितने ऐसे लोग हैं जो जिन्होंने इस पाठशाला से सीख करके लोकतंत्र की इस व्यवस्था में अपनी भागीदारी निभाई है ?, इसलिए राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मेरा आग्रह रहेगा कि निश्चित ही छात्रसंघ चुनाव समय पर होने चाहिए । लेकिन साथ-साथ में छात्रों से भी आग्रह करूंगा । हम भावनाओं से ऊपर उठकर इस वर्ष पर्यंत काम करने वाले लोग हैं । वर्ष पर्यंत काम करने वाले जो संगठन हैं । विचार और विश्वास को लेकर काम कर रहे हैं । स्पष्ट सोच और लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं । उनके साथ जुड़कर व्यापक रूप से जुड़े । 

छात्र राजनीति लोकतंत्र की पहली सीढ़ी और पाठशाला- शेखावत 
साथ ही केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि छात्र राजनीति लोकतंत्र की पहली सीढ़ी और पाठशाला है । इस मार्ग को अवरुद्ध करना मेरे विचार से ठीक नहीं है। वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि 20 लाख से ज्यादा मतदाता लगातार तीन बार चयन करें और आपको प्रतिनिधि चुने तो निश्चित ही उन लोगों को अपेक्षाएं कुछ ज्यादा रहती है और मेरी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं उन लोगों का काम करूं । 

राहुल गांधी को लेकर शेखावत ने किया कटाक्ष
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पिछले 5 साल राजस्थान में जो सरकार थी, उन्होंने जनता को प्रताड़ित किया, ऐसी छोटी-छोटी समस्याएं जो लोगों से जुड़ी हुई है । सड़क, चिकित्सा, बिजली सहित कई समस्याएं हैं, उनका निस्तारण करना । सरकार जब बड़े-बड़े वादे करती है और जब धरातल पर काम नहीं होता है तो समस्याएं और चुनौती बढ़ जाती है । साथ ही सरकार की योजनाओं के क्रियान्विती के लिए चाहे वह जल जीवन मिशन हो या चाहे हर घर बिजली पहुंचाने का विषय हो । साथ ही शहर में मूलभूत आवश्यकताओं को पहुंचना इन सब में पिछली सरकार नाकाम रही और फेल हो गई । इसलिए जनता को वर्तमान डबल इंजन सरकार से अपेक्षाएं हैं और सरकार उन पर खरा उतरने का पूरा काम करेगी । वहीं राहुल गांधी के ED के ट्वीट को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं सिर्फ एक ही बात कहूंगा चोर की दाढ़ी में तिनका ।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!