अंबामाता थाने का कांस्टेबल लाइन हाजिर, रिपोर्ट दर्ज कराने आए युवक के साथ मारपीट

Edited By Anil Jangid, Updated: 14 Jan, 2026 05:26 PM

ambamata police constable line hazir for assaulting complaint seeking youth

उदयपुर। अंबामाता थाने में एक विवादित मामला सामने आया है, जिसमें थाने का कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई रिपोर्ट दर्ज कराने आए युवक विवेक तेली के साथ मारपीट और बदसलूकी करता पाया गया। घटना के बाद उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।

उदयपुर। अंबामाता थाने में एक विवादित मामला सामने आया है, जिसमें थाने का कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई रिपोर्ट दर्ज कराने आए युवक विवेक तेली के साथ मारपीट और बदसलूकी करता पाया गया। घटना के बाद उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।

 

मामले की घटना
विवेक तेली मंगलवार दोपहर अपनी गाय चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे। थाने में कांस्टेबल ने उनकी शिकायत नहीं दर्ज की। उल्टा मारपीट शुरू कर दी और विवेक को शांति भंग करने के आरोप में थाने में बंद कर दिया। इस दौरान कांस्टेबल ने भगवान के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। विवेक ने बताया कि उन्होंने कांस्टेबल को याद दिलाया कि वे भगवान कृष्ण के भक्त हैं और उनका मंदिर जाने का समय हो गया है, लेकिन इसके बावजूद पुलिसकर्मी ने अपशब्द कहे।

 

और ये भी पढ़े

    प्रतिक्रिया और कार्रवाई
    मामले का पता लगने के बाद समाजजन और जनप्रतिनिधि थाने पहुंचे और जमकर विरोध जताया। एसपी योगेश गोयल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई को लाइन हाजिर कर दिया। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने एसपी की दखल से पहले कोई कार्रवाई नहीं की थी। युवाओं और ग्रामीणों ने कांस्टेबल के खिलाफ जांच की मांग की।

     

    स्थिति अब
    विवेक तेली को शाम तक थाने से छोड़ा गया, लेकिन इस घटना ने पुलिस पर जनता का विश्वास कम होने का मुद्दा उठाया है। एसपी ने स्पष्ट किया कि थाने में किसी भी अधिकारी द्वारा गैरकानूनी और आपत्तिजनक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह मामला प्रशासन और पुलिस के लिए सख्त संदेश है कि आम नागरिक के अधिकारों के उल्लंघन को कतई नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!