Edited By Raunak Pareek, Updated: 11 Aug, 2025 03:46 PM

कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज़ पर विवाद गहरा गया है। बेटे यश साहू का आरोप है कि कुछ जिलों में प्रशासन थिएटर मालिकों पर दबाव बना रहा है, जिससे फिल्म नहीं दिखाई जा रही।
उदयपुर – बहुचर्चित कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। कन्हैयालाल के बेटे, यश साहू, ने आरोप लगाया है कि राजस्थान के कुछ जिलों में स्थानीय प्रशासन थिएटर मालिकों पर दबाव बना रहा है, जिसके कारण फिल्म वहां प्रदर्शित नहीं हो पा रही है। यश साहू का कहना है कि यह फिल्म उनके पिता की दर्दनाक सच्चाई और घटना से जुड़े तथ्यों को सामने लाने का प्रयास करती है। उन्होंने चेतावनी दी कि जहां फिल्म रिलीज नहीं होगी, वहां के लोग इस घटना की पूरी सच्चाई से वंचित रह जाएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर फाइल्स को देशभर में रिलीज की अनुमति दी थी। फिल्म वर्तमान में कई हिस्सों में प्रदर्शित हो रही है। यह मामला 28 जून 2022 का है, जब उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की उनकी दुकान पर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। यश साहू ने अपील की है कि फिल्म को सभी जिलों में बिना किसी रुकावट के दिखाया जाए, ताकि लोग घटना की पूरी सच्चाई जान सकें।