Edited By Chandra Prakash, Updated: 25 Aug, 2024 04:48 PM
रामगंजमंडी के सेमलखेड़ी ग्राम में एक घटना सामने आई है । जहां गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चों ने रविवार को अनजाने में खेल-खेल में एक जहरीली वस्तु (Poisonous Substance) का सेवन कर लिया । जिससे तीनों की तबीयत बिगड़ गई और बेहोश हो गए । ऐसे में आनन...
झालावाड़, 25 अगस्त 2024 । रामगंजमंडी के सेमलखेड़ी ग्राम में एक घटना सामने आई है । जहां गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चों ने रविवार को अनजाने में खेल-खेल में एक जहरीली वस्तु (Poisonous Substance) का सेवन कर लिया । जिससे तीनों की तबीयत बिगड़ गई और बेहोश हो गए । ऐसे में आनन फानन में सभी बच्चों को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी तबीयत में अब सुधार बताया जा रहा है । ये मामला कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है ।
सेमलखेड़ी गांव निवासी एक बच्चे के पिता ने बताया कि उसके घर में चूहों को मारने के लिए आटे में चूहे मारने की दवाई मिलाकर एक थाली में रखी हुई थी । उसका कहना है कि घर में उसके बच्चे और परिवार के अन्य बच्चे कमरे में खेल रहे थे। खेलते समय उन बच्चों ने थाली में दवाई मिलाई हुई आटे की गोलिया खा ली । जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई । तबीयत बिगड़ती देख बच्चों को तुरंत प्रभाव से झालावाड़ लेकर पहुंचे । जहां उनका इलाज जारी है ।
परिजनों ने बताया कि परिवार में एक महिला की मौत होने से सभी लोग घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान प्रियंका (03) पुत्री रंजीत बंजारा निवासी सेमलखेड़ी, तमन्ना 1 साल 7 माह पुत्री राकेश और रवि 1 साल 6 माह पुत्र सौदान निवासी धनवास घर के अंदर खेल रहे थे। तो चॉकलेट समझकर बच्चों ने चूहे मारने की दवाई मिलाई हुई आटे की गोलिया खा ली, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई परिजनों ने बताया कि घर में चूहे अधिक होने के कारण उनको मारने के लिए आटे में मिलाकर रैट किलर दवा बक्से के पास रखी थी। चाकलेट समझकर बच्चों ने वह दवा खा ली। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। हालांकि अब बच्चों की तबीयत में सुधार बताया जा रहा है ।