झालावाड़ में अधिकारियों की मर्जी से खुलता है ऑफिस का ताला

Edited By Kailash Singh, Updated: 13 Jan, 2025 07:01 PM

in jhalawar the office lock opens at the will of the officers

राजस्थान के झालावाड़ जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पिडावा मुख्यालय सुनेल में अधिकारियों के लेट लतीफ से जनता त्रस्त हो चुकी अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं मन में आए तो कार्यालय आए अन्यथा जिला मुख्यालय मीटिंग या...

राजस्थान के झालावाड़ जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पिडावा मुख्यालय सुनेल में अधिकारियों के लेट लतीफ से जनता त्रस्त हो चुकी अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं मन में आए तो कार्यालय आए अन्यथा जिला मुख्यालय मीटिंग या फील्ड का हवाला देकर गायब रहते हैं । सरकार बदल गई लेकिन सरकार के सुशासन के लाख प्रयासों के सीएम भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि वह सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दफ्तर में अवश्य मौजूद रहेंगे. लेकिन, झालावाड़ जिले की पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के अफसरों एवं कर्मचारियों पर जैसे सूबे के मुखिया का ये आदेश बेअसर है. यही नहीं उपखंड अधिकारी
दिनेश कुमार मीणा के औचक निरीक्षण के बावजूद भी अधिकारियों कर्मचारियों के कार्य प्रणाली में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है । ऐसी स्थिति में जहां काफी हद तक सरकारी कार्य प्रवाहित हो रहा है वहीं आमजन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए परेशान हो रहे हैं । सोमवार को कुछ ऐसा ही नजर पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के कार्यालय में मीडिया की टीम की पड़ताल में सामने आया जहां पर सोमवार सुबह लगभग 10:30 तक कई विभाग कार्यालय के ताले भी नहीं खुले थे। 
इन कार्यालय का ताला अधिकारियों की मर्जी से खुलता है-
विकास अधिकारी ,प्रथम सहायक लेखा अधिकारी ,सहायक अभियंता नरेगा, अतरिक्त विकास अधिकारी आदि कईविभागों का ताला इन अधिकारियों की मर्जी से खुलता है. जिसका खुलासा एसडीएम के औचक से भी हुआ साथ ही कई ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन विभागों का अधिकारी अपनी मन मर्जी से कार्यालय का संचालन कर रहे हैं इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है

मीडिया की पड़ताल में कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी गायब मिले तो इसकी जांच कर अनुशनात्मक कार्यवाही की जाएगी।"
दिनेश कुमार मीणा 
उपखंड अधिकारी पिडावा।
नदारद रहने वाले अधिकारी व कर्मचारी के विरुध्द नियमानुसार कार्रवाई की जावेंगी
शम्भूदयाल मीणा,
 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झालावाड़

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!