दो दिवसीय चिंतन बैठक में होगा शिक्षा की उन्नति पर मंथन, 22-23 अगस्त तक कुंभलगढ़ में होगी चर्चा, जुटेंगे शिक्षाविद् व विषय विशेषज्ञ

Edited By Chandra Prakash, Updated: 21 Aug, 2025 06:07 PM

there will be discussion on the development of education in the chintan baithak

प्रदेश में शिक्षा को शिखर तक ले जाने व विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों की कड़ी में एक अहम कदम बढ़ाया जा रहा है चिंतन बैठक के रूप में।

जयपुर, 21 अगस्त 2025 । प्रदेश में शिक्षा को शिखर तक ले जाने व विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों की कड़ी में एक अहम कदम बढ़ाया जा रहा है चिंतन बैठक के रूप में। कुंभलगढ़ स्थित द कुंभा रेजीडेंसी में 22-23 अगस्त को शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में चिंतन बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में देश-प्रदेश के जाने माने विषय विशेषज्ञ, शिक्षाविद् चर्चा करेंगे, शिक्षा से जुड़े विषयों पर मंथन होगा, प्रदेश में शिक्षा की राह प्रशस्त करने की रूपरेखा तय की जाएगी। 

चिंतन बैठक का उद्घाटन 22 अगस्त, शुक्रवार सुबह होगा। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर  की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी, विषय के विशेषज्ञ समेत कई लोग मौजूद रहेंगे। 

चिंतन बैठक के पहले दिन कुल छह सत्र होंगे, इनमें प्रदेश में शिक्षा की वर्तमान स्थिति तथा विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयास और नवाचार, विद्यालयों में नामांकन बढ़ाना एवं ड्रॉप आउट दर को कम करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, संस्थागत सुधार, विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं, शिक्षा में संस्कारों का समावेश आदि विषयों पर मंथन होगा। 

कार्यक्रम के दूसरे दिन कौशल, व्यावसायिक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा, संस्थागत सुधार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता आदि विषयों पर चर्चा होगी। इसके बाद समापन सत्र आयोजित होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!