जैसलमेर नगर परिषद की कार्रवाई से बेघर हुए परिवार का धरना 17वें दिन भी जारी, छलकती आंखों के बीच सड़क पर मना रहे दिवाली

Edited By Chandra Prakash, Updated: 31 Oct, 2024 01:46 PM

the protest of the homeless family continues on the 17th day

जैसलमेर में पिछले दिनों नगर परिषद द्वारा गीता आश्रम चौराहे के पास एक भूखंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद बेघर हुआ भंवरूराम के परिवार का कलेक्ट्रेट के समक्ष दिया जा रहा धरना आज 17वें दिन भी जारी है। भंवरुराम ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को...

 

जैसलमेर, 31 अक्टूबर 2024 । आज पूरा देश दिवाली के त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है, लेकिन जैसलमेर के एक 10 सदस्यीय परिवार की आज खुशियों के त्यौहार में भी आंखे नम दिखाई दे रही है । प्रशासन द्वारा घर से बेदखल हुआ परिवार दीपावली भी सड़क पर मनाने को मजबूर है। 

PunjabKesari

दरअसल, जैसलमेर में पिछले दिनों नगर परिषद द्वारा गीता आश्रम चौराहे के पास एक भूखंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद बेघर हुआ भंवरूराम के परिवार का कलेक्ट्रेट के समक्ष दिया जा रहा धरना आज 17वें दिन भी जारी है। भंवरुराम ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि भूखंड बी 125 साइज 17 गुणा 40 वर्ग फीट पर वह पिछले 30 सालों से मय कब्जा अपने परिवार के साथ रह रहा था। भूखंड पर दो कमरें, रसोई, टांका, शौचालय आदि का निर्माण भी करवाया हुआ था। 

उन्होंने बताया कि इस भूखंड का पट्टा जारी करवाने व नियमन करवाने के लिए नगर परिषद में आवेदन भी किया था। जो नगर परिषद में विचाराधीन है और आज दिन तक भूखंड का न तो पट्टा जारी किया गया है और न ही नियमन किया गया। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को नगर परिषद व पुलिस की मिलीभगत से मोहिनी देवी को निजी तौर पर लाभ पहुंचाने की नियत से मेरे निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त कर मुझे सपरिवार घर से बेदखल कर दिया । जिस वजह से मुझे व मेरे परिवार को खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर कर दिया है। 

PunjabKesari

साथ ही उन्होंन बताया कि आज सभी लोग अपने घरों में दिवाली की खुशियां मना रहे हैं और हम खुले आसमान के नीचे सड़क पर दिवाली मना रहे हैं, इससे बड़े दुख की बात और क्या हो सकती है। प्रशासन द्वारा हमें यहां से भी हटाने की धमकियां दी जा रही है।  पिछले दिनों हम प्रभारी मंत्री से मिले थे, उन्होंने अधिकारियों को हमें अन्य जगह प्लाट आवंटित करने व प्रधानमंत्री आवास योजना में घर बनाने के पैसे दिलवाने के निर्देश दिए थे । लेकिन आज दिन तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अधिकारी व नेता हमें सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन अब हमें इनके आश्वासन पर भरोसा नहीं है। 

PunjabKesari

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मुझे व मेरे परिवार को इस भूखंड पर पुनर्वास करवाने के लिए नगर परिषद को आदेशित किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द हमें न्याय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा तथा परिवार के साथ सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा। पिछले 17 दिनों से खुले आसमान में रह रहे भंवरुराम के परिवार को भील समाज का भी साथ मिल रहा है। 

भील विकास समिति के अध्यक्ष धाराराम का कहना है कि परिवार के साथ सरासर अन्याय हुआ है। प्रशासन अगर इन्हें जल्द न्याय नहीं देता है तो बहुत बड़ा आंदोलन करके शहर की सभी सड़कों को जाम कर दिया जाएगा।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!