Edited By Chandra Prakash, Updated: 05 Aug, 2024 08:42 PM
कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के बिजली घर कोयले के लिए तरसते रहे, छत्तीसगढ़ से अपनी ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद आवंटित कॉल ब्लॉक से खनन चालू नहीं करवा पाए थे ।
जयपुर, 5 अगस्त 2024 । राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा है कि राजस्थान को एनर्जी सर प्लस स्टेट बनाने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है और इसी के चलते केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के साथ 1 लाख 60 हजार करोड़ के एमओयू किए गए हैं । राज्य में पहली बार पंप स्टोरेज परियोजना भी स्थापित की जा रही है । इस दिशा में आगे काम किया जा रहा है ।
कांग्रेस सरकार ने अन्य राज्यों से बैंकिंग के जरिए बिजली उधार ली- ऊर्जा मंत्री नागर
वहीं गर्मियों के दिनों में की गई कटौती पर बोलते हुए हीरालाल नागर ने इसके लिए पूर्व सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अन्य राज्यों से बैंकिंग के जरिए बिजली उधार ली और हमें उसे लौटानी पड़ी थी । इस वजह से विद्युत कटौती की गई ।
केंद्रीय सार्वजनिक उपकरणों के साथ 1लाख 60 हजार करोड़ के एमओयू किए- हीरालाल नागर
राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने सोमवार को जयपुर में पत्रकार वार्ता कर ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे कामों को गिनाया । हीरालाल नागर ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार काम कर रही है और इसके लिए ऊर्जा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है । ऊर्जा के लिए क्षेत्र में राजस्थान एनर्जी सरप्लस स्टेट बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है । केंद्रीय सार्वजनिक उपकरणों के साथ 1लाख 60 हजार करोड़ के एमओयू किए गए हैं । इन एमओयू से राजस्थान में 31 हजार 825 मेगावाट बिजली उत्पन्न होगी ।
प्रसारण तंत्र को मजबूत करने के लिए 112 नए ग्रिड सब स्टेशन बनाए जाएंगे- नागर
हीरालाल नागर ने कहा कि आरडीएसएस कृषि कनेक्शन स्मार्ट मीटर और कुसुम योजना से तुरंत लाभ देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । सरकार आने वाले समय में एक लाख 45 हजार कृषि कनेक्शन देगी । साथ ही प्रसारण तंत्र को मजबूत करने के लिए 112 नए ग्रिड सब स्टेशन बनाए जाएंगे ।
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने पूर्व गहलोत सरकार पर साधा निशाना
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए हीरालाल नागर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के बिजली घर कोयले के लिए तरसते रहे, छत्तीसगढ़ से अपनी ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद आवंटित कॉल ब्लॉक से खनन चालू नहीं करवा पाए थे । पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए हीरालाल नागर ने कहा कि 2023 में रबी की सीजन की मांग को पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार ने अन्य राज्यों से बैंकिंग के जरिए बिजली उधार ले ली । उनकी इस गलती का खामियाजा हमारे प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ा । ऐसे समय में जबकि एक-एक यूनिट हमारे उपभोक्ताओं को हम दे सकते थे, हमारी सरकार इस विषम परिस्थिति में भी इस कर्ज को स्वयं के राज्य की बिजली काट कर लौटा रही है ।