निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव करवाने को लेकर प्रशासन सजग |

Edited By Afjal Khan, Updated: 18 Oct, 2023 06:55 PM

the administration is alert to conduct fair peaceful and fear free elections

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण , स्वच्छ एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए डीग जिला कलेक्ट्रेट में सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं भरतपुर रेंज आईजी रूपिन्दर सिंघ ने संयुक्त अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं चुनाव की तैयारियों...

भरतपुर : राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण , स्वच्छ एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए डीग जिला कलेक्ट्रेट में सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं भरतपुर रेंज आईजी रूपिन्दर सिंघ ने संयुक्त अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली । इस दौरान डीग जिला कलैक्टर शरद मेहरा , जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय , एडिशनल एसपी गुमनाराम , एसडीएम रवि कुमार गोयल , सीओ आशीष कुमार सहित संबंधित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान संभागीय बताया कि डीग जिले की कामां , नगर व डीग - कुम्हेर सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं वहीं इसे लेकर निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग के निर्देशों के संबंध में अधिकारियों से फीडबैक लिया गया । वहीं चुनाव में पारदर्शिता व कानून व्यवस्था और निष्पक्ष तथा भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि अवैध हथियार , अवैध शराब व नकदी की जब्ती के संबंध में निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं । वहीं आईजी भरतपुर रेंज रुपिंदर सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण और व निष्पक्ष और सुरक्षा के बीच करने के लिए विधानसभा क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है वहीं इसे लेकर केंद्रीय अर्ध सैनिक बल व स्थानीय पुलिस के परफॉर्मेंस को मजबूत करने और कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं और फ्लैग मार्च आदि का फीडबैक लिया गया है ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!