Edited By Raunak Pareek, Updated: 12 Jan, 2025 11:55 AM
कलेक्टर टीना डाबी ने इस आयोजन को लेकर अनुमति रद्द कर दी थी। इसके बाद अब भाटी ने इस आयोजन का स्थल बदलकर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम शिव कर दिया है।
राजस्थान के बाड़मेर में ‘रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल’ को लेकर विधायक रविंद्र भाटी ने आखिरकार कदम पीछे खींच लिए हैं। उन्होंने कलेक्टर टीना डाबी से सीधा टकराव करने के बजाय कार्यक्रम का स्थान बदलने का फैसला किया। दरअसल, कलेक्टर टीना डाबी ने इस आयोजन की अनुमति को रद्द कर दिया था। इसके बाद भाटी ने कार्यक्रम का नया स्थान मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, शिव, तय किया है। इस संबंध में एसडीएम ने आयोजन के लिए 10 शर्तों के आधार पर अनुमति जारी की है। वहीं, भाटी ने अनुमति रद्द होने को राजनीतिक विरोधियों का षड्यंत्र करार दिया है। उनके समर्थकों ने इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।
परमिशन केंसल होने के बाद भाटी ने किया आयोजन स्थल में बदलाव
विधायक रविंद्रसिंह भाटी द्वारा बाड़मेर में गड़रा रोड पर ‘रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें 300 से अधिक लोक कलाकारों के भाग लेने की बात कही गई थी। हालांकि, कलेक्टर टीना डाबी ने इस क्षेत्र को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा प्रतिबंधित बताते हुए आयोजन की अनुमति रद्द कर दी। परमिशन रद्द होने के बाद, विधायक भाटी ने आयोजन स्थल बदलकर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, शिव में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। अब यह फेस्टिवल 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
SDM ने 10 अलग-अलग बिंदुओं के आधार पर दी परमिशन
रोहिड़ी महोत्सव के आयोजन स्थल को लेकर हुए विवाद के बाद विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने आयोजन स्थल बदलने का निर्णय लिया। अब यह कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, शिव में आयोजित होगा। शिव के एसडीएम हनुमानराम ने 10 बिंदुओं के आधार पर इस कार्यक्रम के लिए अनुमति प्रदान की है।
एसडीएम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने, हथियारों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध, और म्यूजिक के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली ऑडियो-वीडियो सामग्री जैसे कैसेट, सीडी, पेन ड्राइव आदि का पूर्व में थाना अधिकारी शिव से जांच और परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।
राजनीतिक प्लान के कारण निरस्त हुई परमिशन - भाटी
रोहिड़ी महोत्सव को लेकर बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी ने पूर्व में दी गई अनुमति को रद्द कर दिया। उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिशों को इस निर्णय का आधार बताया। परमिशन रद्द होने पर विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार देते हुए आरोप लगाया कि विरोधियों ने प्रोग्राम को निरस्त करवाने की कोशिश की है। वहीं, भाटी के समर्थक सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘थार घातक भाजपा’ ट्रेंड कराया जा रहा है।