हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में गिरावट, अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचने का जतन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 09 Dec, 2024 04:17 PM

temperature drops in hill station mount abu

राजस्थान के सिरोही जिले में सर्दी का असर अब दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। यानि कड़ाके कि ठंड नें से लोगों कि धूजणी छूट रहीं है। सुबह शाम पड़ रहीं कड़ाके कि ठंड नें आमजन का जीना बेहाल करके रखा दिया है। राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू...

 

सिरोही, 9 दिसंबर 2024 । राजस्थान के सिरोही जिले में सर्दी का असर अब दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। यानि कड़ाके कि ठंड नें से लोगों कि धूजणी छूट रहीं है। सुबह शाम पड़ रहीं कड़ाके कि ठंड नें आमजन का जीना बेहाल करके रखा दिया है। राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सिरोही जिले में सबसे ज्यादा ठंड का असर देखा जा रहा है। जहां न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू का रविवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है। वही रविवार को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज तक चला गया। वहीं, अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया।

PunjabKesari

दिनों दिन बढ़ रही ठंड से छूटी धूजणी  

सिरोही के ग्रामीण अंचल सहित माउंट आबू में अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते दिन में भी सर्द हवाओं से लोगों की धूज़णी छूट रहीं है। तापमान में पिछले तीन दिन से लगातार गिरावट के बाद लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं। साथ ही अलसुबह लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव का सहारा भी ले रहे हैं।

PunjabKesari

कड़ाके की ठंड में पर्यटक घूमने का ले रहें आनन्द  

सर्दी के तीखे तेवर के बाद भी प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू में देश के कोने कोने से सैलानी भ्रमण करने आ रहे है। पर्यटकों के यह मौसम सुहाना हो गया है। पर्यटक सर्दी के मौसम का मजा उठाने के लिए माउंट आबू का रुख करते हैं। ऐसे में जो पर्यटक इन दिनों माउंट आबू घूमने आ रहे हैं। उनका मजा दोगुना हो गया है, पर्यटक देलवाडा जैन मंदिर गुरुशिखर, नक्की लेक पोलो ग्राउंड, नेपाली बाजार, सहित अन्य जगह सुबह सुबह मौसम का मजा लेते देखे गए।

PunjabKesari

अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचने का जतन 

जिलेभर में पड़ रहीं कड़ाके की ठंड के असर के बीच लोगों के दैनिक दिन चर्चा में भी लेटलतिफी देखी जा रहीं है। वही सुबह कामकाज को निकलने वाले लोग सहित अन्य स्थानीय निवासी गर्म कपड़ों में लपेटे नजर आ रहें है । साथ ही अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहें है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी का असर और बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। माउंट में तापमापी का पारा माइंस में जाने की भी प्रबल संभावना जताई जा रही है । उत्तर भारत में पड़ रही तेज ठंड का असर राजस्थान के माउंट आबू सहित सिरोही जिले में भी देखा जा रहा है। शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। लोगों घरों में दुबक जाते है। सुबह भी देर तक रजाइयो में रहते है।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!