Edited By Chandra Prakash, Updated: 09 Dec, 2024 04:17 PM
राजस्थान के सिरोही जिले में सर्दी का असर अब दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। यानि कड़ाके कि ठंड नें से लोगों कि धूजणी छूट रहीं है। सुबह शाम पड़ रहीं कड़ाके कि ठंड नें आमजन का जीना बेहाल करके रखा दिया है। राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू...
सिरोही, 9 दिसंबर 2024 । राजस्थान के सिरोही जिले में सर्दी का असर अब दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। यानि कड़ाके कि ठंड नें से लोगों कि धूजणी छूट रहीं है। सुबह शाम पड़ रहीं कड़ाके कि ठंड नें आमजन का जीना बेहाल करके रखा दिया है। राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सिरोही जिले में सबसे ज्यादा ठंड का असर देखा जा रहा है। जहां न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू का रविवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है। वही रविवार को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज तक चला गया। वहीं, अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया।
दिनों दिन बढ़ रही ठंड से छूटी धूजणी
सिरोही के ग्रामीण अंचल सहित माउंट आबू में अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते दिन में भी सर्द हवाओं से लोगों की धूज़णी छूट रहीं है। तापमान में पिछले तीन दिन से लगातार गिरावट के बाद लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं। साथ ही अलसुबह लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव का सहारा भी ले रहे हैं।
कड़ाके की ठंड में पर्यटक घूमने का ले रहें आनन्द
सर्दी के तीखे तेवर के बाद भी प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू में देश के कोने कोने से सैलानी भ्रमण करने आ रहे है। पर्यटकों के यह मौसम सुहाना हो गया है। पर्यटक सर्दी के मौसम का मजा उठाने के लिए माउंट आबू का रुख करते हैं। ऐसे में जो पर्यटक इन दिनों माउंट आबू घूमने आ रहे हैं। उनका मजा दोगुना हो गया है, पर्यटक देलवाडा जैन मंदिर गुरुशिखर, नक्की लेक पोलो ग्राउंड, नेपाली बाजार, सहित अन्य जगह सुबह सुबह मौसम का मजा लेते देखे गए।
अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचने का जतन
जिलेभर में पड़ रहीं कड़ाके की ठंड के असर के बीच लोगों के दैनिक दिन चर्चा में भी लेटलतिफी देखी जा रहीं है। वही सुबह कामकाज को निकलने वाले लोग सहित अन्य स्थानीय निवासी गर्म कपड़ों में लपेटे नजर आ रहें है । साथ ही अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहें है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी का असर और बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। माउंट में तापमापी का पारा माइंस में जाने की भी प्रबल संभावना जताई जा रही है । उत्तर भारत में पड़ रही तेज ठंड का असर राजस्थान के माउंट आबू सहित सिरोही जिले में भी देखा जा रहा है। शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। लोगों घरों में दुबक जाते है। सुबह भी देर तक रजाइयो में रहते है।