Edited By Chandra Prakash, Updated: 10 Feb, 2025 07:00 AM

टैरो राशिफल 10 फरवरी 2025
अजमेर, 10 फरवरी 2025 । आज आपका दिन कैसा रहने वाला है, जानिए प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या नीतिका शर्मा से आज का टैरो राशिफल ।
टैरो राशिफल 10 फरवरी 2025
मेष टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन आर्थिक मामलों में उतार चढ़ाव वाला रहेगा। आपको इस अवधि में अप्रत्याशित समय का सामना करना पड़ सकता है। जिस वजह से आप थोड़ा परेशान हो सकता है। साथ ही आज आपके रास्ते में कुछ व्यवधान आएंगे, लेकिन आप उनसे पार पा लेंगे।
वृषभ टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के विद्यार्थियों को इस दौरान कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। हालांकि, आज आप अपनी बुद्धिमानी से स्थिति को मजबूत बनाने में कामयाब रहेंगे। आज आप उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।
मिथुन टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के लोगों को आज सेहत थोड़ी प्रभावित हो सकती है। बदलते मौसम के कारण आपकी सेहत खराब हो सकती है। माता- पिता से अनबन होने की संभावना है, अनावश्यक क्रोध न करें। मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर काम करें।
कर्क टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कर्क राशि के लोगों को आज अपनी वाणी पर थोड़ा कंट्रोल रखना होगा। आपको सलाह है कि इस अवधि में सोच समझकर बोलें। अपने शब्दों पर थोड़ा नियंत्रण रखें। वरना आपके हाथ से अच्छे अवसर निकल सकते हैं।
सिंह टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि रुका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ है कि आपको अपना रुका धन वापस मिलेगा। हालांकि संतान पक्ष की ओर से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, कुल मिलाकर यह एक मिश्रित समय है।
कन्या टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशि के लोगों को आय के नए स्रोत खुलेंगे। आपका शांत चित्त आपको परेशानी से बचाएगा। यश मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इतना ही नहीं आज आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।
तुला टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशि के व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगा। किसी नए उत्पाद या सेवा को शुरु करने में सफल हो सकते हैं। कारोबार का विस्तार करने के लिए समय अनुकूल है।
वृश्चिक टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृश्चिक राशि के लोगों के लिए समय बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है। व्यापार मालिकों और नौकरी पेशा दोनों के लिए धन लाभ का समय है, इस अवधि में आप अपने प्रतिस्पर्धियों पर हावी रहेंगे।
धनु टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि धनु राशि के लोगों के लिए पारिवारिक सुख और धन बढ़ेगा। इस समय आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा। काफी समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी आपको मुक्ति मिलेगी।
मकर टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मकर राशि के लोग आज नए कार्यों में शामिल हो सकते हैं। जटिल समस्याओं का समाधान भी मिलेगा। बिगड़ती हुई धन की स्थिति अब थोड़ी राहत देने वाली हो जाएगी।
कुंभ टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन घर परिवार के मामले में लाभकारी रहेगा। दांपत्य से संबंधित मामलों का तनाव भी ठीक होगा। नवीन कार्यों में मित्र वर्ग से वांछित सहयोग मिलेगा।
मीन टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मीन राशि के लोगों को आज मानसिक तनाव से कुछ राहत मिलेगा। साथ ही आपको संतान से संबंधित समस्याएं भी काफी कम हो जाएंगी। राजकीय कार्यों में लाभ होगा।