Tarot horoscope : आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे ?

Edited By Chandra Prakash, Updated: 24 May, 2025 03:39 PM

tarot horoscope come and know what the stars of your destiny say

टैरो साप्ताहिक राशिफल ( 25 से 31 मई 2025 )

अजमेर, 24 मई 2025 । आपका ये सप्ताह कैसा रहने वाला है ।  जानिए, नीतिका शर्मा प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या अजमेर  से टेरो राशिफल । 

 

टैरो  साप्ताहिक राशिफल ( 25 से 31  मई  2025 )

 

मेष टैरो साप्ताहिक राशिफल 
मेष राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है। आपको सलाह है कि यात्रा पर जाने से पहले अपने इष्ट देव का स्मरण जरुर करें। इसलिए शॉर्टकट का सहारा न लेकर सुरक्षित राह पर चलें।

वृषभ टैरो साप्ताहिक राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह सौम्य और ज्ञान भरा रहने वाला है। इस हफ्ते व्यापार में आपको नई कामयाबी और तरक्की मिलेंगी। रुके हुए काम पूरे होंगे। माता पक्ष के किसी कार्यक्रम नहीं में बाधा उपस्थित होगी।

मिथुन टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स के अनुसार, मिथुन राशिवालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही लाभ दिलाने वाला साबित होगा। इस हफ्ते आपको अचानक लाभ प्राप्ति की संभावना बनेंगी। इसलिए रिस्क लेने की कोशिश की जा सकती है, प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, साहित्य संगीत में दिलचस्पी का फायदा होगा।

कर्क टैरो साप्ताहिक राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि यह सप्ताह के काफी उत्साह वर्धक रहने वाला है। इस सप्ताह आप शुक्रवार और शनिवार को थोड़ा महत्वाकांक्षी रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में बाधाएं आएंगी। वाणी पर संयम आवश्यक है। नौकरी में इच्छित पदोन्नति की संभावना। बचत में वृद्धि होगी। स्वयं का प्रभाव बढ़ेगा। अनुभवों का लाभ मिलेगा।

सिंह टैरो साप्ताहिक राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सिंह राशि के लोगों के लिए इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति कुछ खास अनुकूल नहीं दिखाई दे रही है। किसी कारण आपका अपने जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है। आपको केवल अपनी समस्याओं पर ही ध्यान देना होगा, दूसरों की समस्याओं में पड़ने से हानि हो सकती है।

कन्या टैरो साप्ताहिक राशिफल 
कन्या राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह टैरो कार्ड की अनुसार, काफी मेहनत कराने वाला साबित होगा। विद्यार्थी वर्ग को बेहद मेहनत करने की जरूरत है। गुरुवार को रिश्ते, अवसर और विरोध एक साथ आपके जीवन में प्रवेश कर सकते हैं। कार्य क्षेत्र में भी विपरीत स्थितियों का सामना करना पड़ेगा।

तुला टैरो साप्ताहिक राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में व्यक्तियों और सहयोगियों के साथ तालमेल अच्छा रखने की जरूरत है। क्योंकि, इस हफ्ते आपको अपने सहयोगियों के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इस सप्ताह आप अपने आलोचकों और शुभचिंतकों दोनों के ही विरोध का सामना कर सकते हैं।

वृश्चिक टैरो साप्ताहिक राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला कहा जा सकता है। दरअसल, इस सप्ताह आपके जो भी महत्वपूर्ण कार्य में उनके पूरे होने में देरी हो सकती हैं। आपको सलाह है कि इस सप्ताह कुछ भी नया करने की कोशिश न करें। साथ ही जो चीजें आप बदल नहीं सकते हैं उनसे समझौता भी न करें। इस सप्ताह आपका ध्यान काम और स्वास्थ्य पर रहेगा।

धनु टैरो साप्ताहिक राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि धनु राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी। साथ ही आपके प्रेम संबंध मजबूत होगी। जहां अच्छा अवसर आप के लिए इंतजार कर रहा हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष लाभ की और नए अवसरों की संभावना है।

मकर टैरो साप्ताहिक राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मकर राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है। इस सप्ताह आप काफी आराम महसूस करेंगे और अपने कार्यक्षेत्र में प्रगति से संतुष्ट रहेंगे। अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल करें। पारिवारिक वातावरण सुखद होगा।

कुंभ टैरो साप्ताहिक राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा कमजोर रहने वाला है। इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। साथ ही आपको शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी। यदि आप इस सप्ताह कहीं घूमने-फिरने जा रहे हैं तो जाने से पहले घर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें, परिवार में किसी से विवाद हो सकता है।

मीन टैरो साप्ताहिक राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मीन राशिवालों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है। इस सप्ताह आपकी आर्थिक योजनाएं क्रियान्वयन होगा। नए कार्य मिलने की संभावना। संतान से मदद प्राप्त हो पाएगी।अविवाहितों के लिए विवाह के नए अवसर प्राप्त होएंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल है वो भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

206/8

20.0

Delhi Capitals

173/4

17.0

Delhi Capitals need 34 runs to win from 3.0 overs

RR 10.30
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!