कोटा में छात्र आत्महत्या: परिजनों ने नेत्रदान कर पेश की मिसाल |

Edited By Rahul yadav, Updated: 18 Jan, 2025 05:25 PM

student suicide in kota family members donate eyes

कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में जेईई की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। मृतक छात्र की पहचान मनन जैन के रूप में हुई, जो बूंदी जिले का रहने वाला...

कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने की आत्महत्या, नेत्रदान कर परिवार ने दी नई जिंदगी

कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में जेईई की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। मृतक छात्र की पहचान मनन जैन के रूप में हुई, जो बूंदी जिले का रहने वाला था और कोटा में अपने नाना-नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था।

22 जनवरी को था जेईई मेन्स का एग्जाम

पुलिस जांच में पता चला है कि मनन का 22 जनवरी को जेईई मेन्स का एग्जाम था। परिजनों का कहना है कि वह पढ़ाई में बहुत अच्छा था और उसकी कभी कोई शिकायत सामने नहीं आई थी। उन्होंने कहा कि मनन ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह समझ से बाहर है।

फोन न उठाने पर हुआ अनहोनी का शक

परिजनों को तब अनहोनी का शक हुआ, जब मनन ने उनका फोन नहीं उठाया। इसके बाद जब उन्होंने स्थिति की जांच की, तो यह दुखद घटना सामने आई।

नेत्रदान कर दिखाया मानवता का उदाहरण

दुख के इस क्षण में भी परिजनों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मनन का नेत्रदान कराया। उनके इस फैसले ने किसी और की जिंदगी में रोशनी भर दी है।

जनवरी 2025 में 4 छात्रों ने की आत्महत्या

जिले में जनवरी 2025 के महीने में अब तक चार छात्रों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह कोटा प्रशासन और समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

मामले की जांच जारी

जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। कोटा, जो अपनी कोचिंग संस्थानों के लिए जाना जाता है, में छात्रों की मानसिक स्थिति और उन पर बढ़ते दबाव को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

यह घटना फिर से यह सोचने पर मजबूर करती है कि छात्रों पर पढ़ाई का दबाव कम करने और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की कितनी आवश्यकता है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Gujarat Titans

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!