IIFA 2025 – आईफा 2025 में कौन होंगे होस्ट,कौन करेगा परफॉर्म, यहां देखे सब कुछ

Edited By Raunak Pareek, Updated: 04 Mar, 2025 04:21 PM

shah rukh khan madhuri dixit to perform at iifa 2025

IIFA 2025 का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन हर साल ग्लैमर, मनोरंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस का संगम बनता है। इस बार भी बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इस मंच को यादगार बनाने के लिए तैयार हैं।

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) इस साल अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस खास मौके पर राजस्थान की पिंक सिटी, जयपुर इस भव्य आयोजन की मेजबानी करेगी।

IIFA 2025 का शेड्यूल:
 8 मार्च – डिजिटल अवॉर्ड्स (OTT और डिजिटल कंटेंट को मिलेगा सम्मान)

9 मार्च – मेन इवेंट (बॉलीवुड की सबसे बड़ी रात)

इस दो दिवसीय इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से मंच पर चार चांद लगाएंगे। साथ ही, सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार IIFA 2025 को कौन होस्ट करेगा और किन कलाकारों को नॉमिनेशन मिला है

जल्द ही इस ग्रैंड इवेंट से जुड़ी और भी एक्साइटिंग डिटेल्स सामने आएंगी, जिससे सिनेमा प्रेमियों का उत्साह और भी बढ़ जाएगा!

IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स के होस्ट

आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 8 मार्च को होंगे, जिसमें ओटीटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बेहतरीन कंटेंट को सम्मानित किया जाएगा। इस बार इस इवेंट को विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे। इस साल डिजिटल अवॉर्ड्स में कुछ नई कैटेगिरी भी जोड़ी गई हैं, जिनमें बेस्ट रियलिटी और नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज़, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री/डॉक्यू-फिल्म और बेस्ट म्यूजिक/साउंडट्रैक शामिल हैं।

IIFA 2025 मेन इवेंट के होस्ट

9 मार्च को होने वाले आईफा के मेन इवेंट को होस्ट करेंगे कार्तिक आर्यन और करण जौहर। इस शानदार अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (मेल और फीमेल), बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए सपोर्टिंग रोल (मेल और फीमेल), बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए निगेटिव रोल, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन और प्लेबैक सिंगर (मेल और फीमेल) जैसी कई कैटेगिरी शामिल होंगी।

IIFA 2025 में कौन-कौन से सितारे देंगे परफॉर्मेंस?

आईफा अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और शाहिद कपूर शामिल हैं, जो अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से इस इवेंट को यादगार बनाएंगे। वहीं, मीका सिंह और नोरा फतेही आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स में स्टेज पर परफॉर्म करेंगे।

IIFA 2025 नॉमिनेशन लिस्ट: कौन-कौन सी फिल्में और सितारे रेस में हैं?

बेस्ट पिक्चर के लिए नॉमिनेटेड फिल्में

इस साल बेस्ट पिक्चर कैटेगिरी में कुछ बेहतरीन फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है। इस लिस्ट में शामिल हैं:

  • लापता लेडीज
  • किल
  • आर्टिकल 370
  • स्त्री 2 - सरकटे का आतंक
  • शैतान
  • भूल भुलैया 3

बेस्ट डायरेक्टर कैटेगिरी के नॉमिनेशन

इस साल बेस्ट डायरेक्टर की दौड़ में कई टैलेंटेड फिल्ममेकर्स हैं:

  • किरण राव (लापता लेडीज)
  • निखिल नागेश भट्ट (किल)
  • अमर कौशिक (स्त्री 2 - सरकटे का आतंक)
  • सिद्धार्थ आनंद (सेनानी)
  • आदित्य सुहास झाम्बले (आर्टिकल 370)
  • अनीस बज़्मी (भूल भुलैया 3)

बेस्ट एक्टर (फीमेल) के नॉमिनेशन

इस साल बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगिरी में ये अदाकाराएं शामिल हैं:

  • नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
  • आलिया भट्ट (जिगरा)
  • यामी गौतम (आर्टिकल 370)
  • कैटरीना कैफ (मेरी क्रिसमस)
  • श्रद्धा कपूर (स्त्री 2 - सरकटे का आतंक)

बेस्ट एक्टर (मेल) के नॉमिनेशन

इस साल बेस्ट एक्टर कैटेगिरी के लिए नामांकित कलाकार हैं:

  • स्पर्श श्रीवास्तव (लापता लेडीज)
  • राजकुमार राव (श्रीकांत)
  • कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
  • अभिषेक ए बच्चन (आई वांट टू टॉक)
  • अजय देवगन (मैदान)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) के नॉमिनेशन

  • छाया कदम (लापता लेडीज)
  • विद्या बालन (भूल भुलैया 3)
  • जानकी बोदीवाला (शैतान)
  • प्रियामणि (आर्टिकल 370)
  • ज्योतिका (श्रीकांत)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) के नॉमिनेशन

  • रवि किशन (लापता लेडीज)
  • अभिषेक बनर्जी (स्त्री 2 - सरकटे का आतंक)
  • फरदीन खान (खेल खेल में)
  • राजपाल यादव (भूल भुलैया 3)
  • मनोज पाहवा (जिगरा)

बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल के नॉमिनेशन

  • राघव जुयाल (किल)
  • आर. माधवन (शैतान)
  • गजराज राव (मैदान)
  • विवेक गोम्बर (जिगरा)
  • अर्जुन कपूर (सिंघम अगेन)

IIFA 2025: एक ऐतिहासिक अवॉर्ड नाइट

IIFA 2025 न सिर्फ अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है, बल्कि इस बार जयपुर जैसे ऐतिहासिक शहर में आयोजित होने के कारण यह और भी खास बन गया है। बॉलीवुड के बड़े सितारों की मौजूदगी और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ यह अवॉर्ड शो यादगार बनने वाला है। अब बस इंतजार है 8 और 9 मार्च का, जब यह ग्लैमरस नाइट अपने पूरे शबाब पर होगी!

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!